ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे बर्मिंघम टेस्ट? शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोड़ी चुप्पी, कहा- वो बिल्कुल अवेलेबल हैं...

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Shubman Gill Statement on Jasprit Bumrah: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, उनके खेलने को लेकर फैसला लिया जाना अभी बाकी है, जो कि टीम मैनेजमेंट द्वारा पिच को परखने के बाद लिया जाएगा। मालूम हो कि इस बात की पुष्टि पहले ही हो गई थी कि बुमराह इस सीरीज में तीन मैच खेलेंगे। हालांकि वो तीन मैच कौन से होंगे इसके बारे में कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है।

Ad

पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने झटके थे 5 विकेट

लीड्स में हुए पहले टेस्ट में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशानी में डाला था। पहली पारी में वह 5 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, वह दूसरी पारी में अपनी लय को कायम नहीं रख पाए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। लेकिन फिर भी बुमराह का प्रदर्शन मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर से कहीं बेहतर रहा था। ये तीनों गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में असमर्थ रहे थे।

ऐसे में अगर बुमराह दूसरे टेस्ट में नहीं खेलते तो भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर नजर आएगा। मंगलवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि बुमराह दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखने की बात भी कही।

Ad

लीड्स टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 24.4 ओवर फेंके जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 19 ओवर फेंके। जब उन्होंने पांच विकेट लिए तो ज्यादातर एक्सपर्ट्स ने उन्हें सभी पांच टेस्ट खेलने की बात कही। हालांकि, भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी सुझावों को दरकिनार करते हुए कहा कि योजना में कोई बदलाव नहीं होगा, वो सिर्फ तीन मैच खेलेंगे।

जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी - शुभमन गिल

इस बारे में बात करते हुए गिल ने कहा, "हमें सीरीज से पहले पता था कि जसप्रीत को तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किया जाएगा। हां, जाहिर है कि हमें उनकी कमी खलेगी, लेकिन हमने अपनी योजना बना ली है।" इसी के साथ उन्होंने बताया कि अभी ये तय नहीं किया गया है कि बुमराह कौन से तीन मैच खेलेंगे, क्योंकि सीरीज में अभी हमारी स्थिति स्थिर है और प्रबंधन एक समय में एक मैच पर ही ध्यान दे रहा है।

गौरतलब हो कि अगर एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह को रेस्ट दिया जाता है, तो उनकी जगह आकाशदीप को मौका मिलने के सबसे ज्यादा चांस हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications