Shubman Gill Sledge England Players: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में हो रहा है, जिसकी शुरुआत आज से हुई है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। मैच में पहली खेलते हुए अभी तक इंग्लैंड की 'बैजबॉल’ वाली रणनीति देखने को मिली है। इसी चीज को लेकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल दिग्गज जो रूट और ओली पोप को स्लेज करते नजर आए।
शुभमन गिल ने इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए मजे
मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम जिस गति से रन बना रही है, उसे देखकर लग रहा है कि प्रॉपर टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 28 और 33 ओवर के बीच इंग्लैंड की टीम सिर्फ 2 रन बना पाई। इस दौरान 29 गेंदों बाद एक रन बना। इंग्लैंड 3 से भी कम के रनरेट से स्कोर बना रही है। इसके चलते मैच काफी बोरिंग सा लग रहा है। फैंस और भारतीय प्लेयर्स को लगा था कि इंग्लैंड जब बल्लेबाजी करने उतरेगी, तो बैजबॉल वाली आक्रामक शैली दिखेगी। लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ। यही वजह है कि दूसरे सेशन की शुरुआत में गिल ने रूट-पोप को स्लेज किया।
इस दौरान उन्होंने स्टंप माइक के जरिए कहते सुना गया, 'नो मोर एंटरटेनिंग क्रिकेट' (अब मनोरंजक क्रिकेट नहीं रहा), 'बैक तो बोरिंग क्रिकेट'। यकीनन गिल इस तरह से इंग्लिश प्लेयर्स को स्लेज करके उन्हें तेज गति से रन बनाने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि हड़बड़ी में वो कुछ गलती करें और भारत को विकेट मिले।
इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार
जैक क्रोली और बेन डकेट की जोड़ी ने टीम को ठीक ठाक शुरुआत दिलाई थी और पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। इस जोड़ी को नितीश रेड्डी ने तोड़ा। उन्होंने दोनों ओपनर्स को 44 के स्कोर तक पवेलियन भेज दिया। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद रूट और पोप ने इंग्लैंड को पारी को संभाल लिया और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है। भारतीय टीम अब तीसरे विकेट की तलाश में है।