ENGvIND: तीसरे टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

रोहित शर्मा के धुआंधार शतक और हार्दिक पांड्या के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ब्रिस्टल में खेले गए तीसरे टी20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया है। पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट और दूसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया था। आइये नज़र डालते हैं तीसरे मैच में बने सभी आंकड़ों पर: # भारत ने आज तक एक भी तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार का सामना नहीं किया है। उन्होंने इससे पहले 2016 में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, और ज़िम्बाब्वे को, 2017 में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को एवं 2018 में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। # भारत की लगातार छठी टी20 सीरीज जीत। इस मामले में रिकॉर्ड पाकिस्तान (9) के नाम है। # भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 12वीं बार 200 का आंकड़ा पार किया और इस मामले में दक्षिण अफ्रीका एवं ऑस्ट्रेलिया (11) को पीछे छोड़कर उन्होंने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। # रोहित शर्मा ने तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया और इस मामले में कॉलिन मुनरो के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। # टी20 में रोहित शर्मा का पांचवां शतक और इस मामले में विराट कोहली और सुरेश रैना (4) के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा। # रोहित शर्मा ने 84वें मैच की 77वीं पारी में अपने 2000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किये और विराट कोहली (2102) के बाद यह रिकॉर्ड बनाने वाला दूसरे भारतीय और कुल मिलाकर विश्व के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बने। # महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में 5 कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा धोनी टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 कैच लेने वाले एकमात्र विकेटकीपर हैं। फ़िलहाल उनके नाम 54 कैच और 33 स्टंपिंग है, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। # धोनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार के मामले में भी मोहम्मद शहज़ाद (3 कैच + 2 स्टंपिंग) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। # हार्दिक पांड्या (4/38) ने एक पारी में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। साथ ही एक ही मैच में 30 रन और चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय ऑलराउंडर बने। # 198/9 के स्कोर साथ इंग्लैंड ने नौ विकेट खोकर पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने काविश्व रिकॉर्ड बनाया। # दीपक चाहर टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 76वें भारतीय खिलाड़ी बने।

Edited by Staff Editor