लीसेस्टरशायर के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) के अभ्यास मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की बैटिंग चर्चा का विषय बन गई। पुजारा भारतीय टीम के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे और बिना खाता खोले आउट हो गए। खास बात यह रही कि उनको मोहम्मद शमी ने आउट किया। पुजारा ने महज 6 गेंदों का सामना किया और बोल्ड हो गए।
शमी ने उनको आउट करने के बाद अलग अंदाज में जश्न मनाया। वह पुजारा के पास कूदकर गए और उनको गले लगाने का प्रयास किया। ट्विटर पर यह घटना चर्चा का विषय बन गई। इसे लेकर जोरदार प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली।
(जैसे ही पुजारा ने भारतीय जर्सी पहनी, वह वापस अपनी फॉर्म में आ गए)
(क्या पल है, पुजारा को डक पर आउट करने के बाद शमी जश्न मनाते हुए)
(उम्मीद है कि यह डक पांचवें टेस्ट में पुजारा को मिलने वाले मौके को नुकसान नहीं पहुंचाएगा)
(पुजारा और अय्यर ने चयनकर्ताओं को सिर दर्द दिया है, उनको टेस्ट के लिए कौन से डक का चयन करना है)
(पुजारा को डक पर आउट करके मोहम्मद शमी ने उनसे छेड़खानी की)
(पुजारा हमेशा से भारत की दूसरी दीवार है और वह जोरदार वापसी करेंगे)
(पुजारा डक पर आउट हो गए, मैं अपनी हँसी नहीं रोक पा रहा)