भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के मैनचेस्टर वनडे में धुआंधार शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के मुताबिक पंत ने 24 की उम्र में ही जितनी मैच्योर पारी खेली है वो काफी शानदार है।
ऋषभ पंत ने तीसरे वनडे मैच में अपनी जबरदस्त धुआंधार पारी से टीम इंडिया को मैच जिता दिया। उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और भारतीय टीम को आसानी से टार्गेट तक पहुंचा दिया।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने बताया कि किस तरह से कई अहम मौकों पर पंत ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली। इंग्लैंड टूर पर टेस्ट और वनडे सीरीज में पंत ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे वसीम जाफर काफी प्रभावित हैं।
ऋषभ पंत अपने छोटे से करियर में कई शानदार पारी खेल चुके हैं - वसीम जाफर
उन्होंने कहा 'ऋषभ पंत काफी शानदार फॉर्म में हैं और अपने छोटे से करियर में वो कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। जो खिलाड़ी केवल 24 साल का है, उसका इस तरह से सीरीज चेंजिंग पारी खेलना काफी शानदार है। इंग्लैंड के इस छोटे से टूर पर उन्होंने दो जबरदस्त पारियां खेली। टेस्ट मैचों में उनका शतक टीम को जीत नहीं दिला पाया था लेकिन वनडे में इस बार वो मैच जिताकर ही लौटे।'
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में एक समय भारतीय टीम ने अपने 4 विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे। यहां से ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की शानदार साझेदारी की। ऋषभ पंत आखिर तक टिके रहे और अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 113 गेंद पर 16 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 125 रन बनाए और अपनी टीम को 42.1 ओवर में टार्गेट तक पहुंचा दिया।