Yashasvi Jaiswal Last 5 Matches Stats Against England: लीड्स में हुए मैच में इंग्लैंड के हाथों हार झेलने के बाद, टीम इंडिया सीरीज में वापसी करने के इरादे से एजबेस्टन में दूसरे मुकाबले को खेलने के लिए मैदान पर उतर गई है। मैच के आगाज से पहले टॉस के दौरान सिक्का बेन स्टोक्स के पक्ष में उछला और उन्होंने शुभमन गिल एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है। पहले खेलते हुए भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर से इंग्लैंड के खिलाफ अपना शानदार फॉर्म जारी रखा।
इस मैच की पहली पारी में जायसवाल ने उम्दा बल्लेबाजी की और 107 गेंदों पर 87 रन की अहम पारी खेली। इस दौरान वह सिर्फ 13 रन से लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने से चूक गए। बेन स्टोक्स ने जायसवाल को जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई।
जायसवाल का जलवा देख चुकी है इंग्लैंड टीम
बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था और 80 रन बनाए थे। इसके बाद जायसवाल ने अगले दोनों मैचों में डबल सेंचुरी जड़ते हुए तहलका मचा दिया था। उन्होंने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 89 की लाजवाब औसत से 712 रन बनाए थे और भारत को सीरीज पर कब्जा जमाने में अहम योगदान निभाया था। जायसवाल का जलवा इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ भारतीय सरजमीं पर ही कायम नहीं रहा है। उन्होंने इंग्लिश कंडीशंस पर विरोधियों पर प्रहार जारी रखा हुआ है।
भारत के इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर जायसवाल ने लीड्स में हुए पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर एक बार फिर से फैंस को अपना दीवाना बनाया लिया। हालांकि, उनकी ये पारी भारत को हार का स्वाद चखने से नहीं बचा पाई थी। वहीं, एजबेस्टन में हो रहे मुकाबले की पहली पारी में उनके बल्ले से 87 रन निकले हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के पिछले 5 टेस्ट के आंकड़े
विशाखपटनम - 209 रन
राजकोट - 214* रन
रांची - 73 रन
धर्मशाला - 57 रन
लीड्स - 101 रन