लॉर्ड्स टेस्ट मैच में आयरलैंड के ऊपर पारी से हारने का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 97 रन बनाये। हैरी टेक्टर 33 और लॉर्कन टकर 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आयरलैंड को पारी से हार बचाने के लिए अभी 255 रनों की आवश्यकता है। आयरलैंड के लिए इसे बचा पाना मुश्किल काम होगा।
कल के स्कोर 1 विकेट पर 152 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। डुकेट ने शतक जड़ने के बाद भी रन बनाना जारी रखा। वह ओली पोप के साथ मिलकर स्कोर 361 तक लेकर चले गए। इस दौरान डुकेट 182 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहां से ओली पोप ने तूफानी बैटिंग की।
ओली पोप और जो रूट ने मिलकर स्कोर 500 के पार पहुंचा दिया। ओली पोप शतक जड़ने के बाद अपना दोहरा शतक बनाने में भी सफल रहे। रूट ने एक अच्छा मौका गंवा दिया। वह 56 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। ओली पोप दोहरा शतक जमाने में सफल रहे और 205 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 524 रनों के कुल स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी।एंडी मैकब्रिन ने आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।
जवाब में दूसरी पारी में खेलते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। पीटर मूर के रूप में आयरलैंड ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। वह 11 के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद कप्तान एंड्रू बैलबर्नी भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद पॉल स्टर्लिंग भी नहीं टिके और 15 रन बनाकर आउट हो गए।
हैरी टेक्टर एक छोर पर टिके। रहे उनके साथ लॉर्कन टकर भी बैटिंग करते रहे और स्टंप्स तक चौथा विकेट नहीं गिरने दिया। टेक्टर 33 और लॉर्कन 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिन का खेल समाप्त होने तक आयरलैंड की दूसरी पारी का स्कोर 3 विकेट पर 97 रन था। इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले जोश टंग ने 3 विकेट झटके।