आयरलैंड (Ireland Cricket Team) को शनिवार को इंग्लैंड (England Cricket Team) के हाथों दूसरे वनडे में 48 रन की शिकस्त सहनी पड़ी। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने कहा कि उनकी टीम ने पहले आधे घंटे में दमदार प्रदर्शन नहीं किया, जिसका खामियाजा मैच हारकर भुगतना पड़ा।
बता दें कि नॉटिंघम में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 334 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की पारी 46.4 ओवर में 286 रन पर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ आयरिश टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
आयरलैंड के कप्तान ने दूसरे वनडे में मिली शिकस्त के बाद अपनी टीम की बड़ी गलती का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने जोर जरूर लगाया, लेकिन यह नाकाफी था।
मैच के बाद स्टर्लिंग ने कहा, 'हमने पहले आधे घंटे में दमदार प्रदर्शन नहीं किया और फिर हम लड़ाई नहीं लड़ सके। मेरे ख्याल से पिच में काफी दम था। हमें सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की जरुरत थी। मगर हम ऐसा नहीं कर सके।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने उन्हें कम स्कोर पर रोकने का अच्छा प्रयास किया। हमने कुछ फाइट दिखाई, लेकिन यह काफी नहीं था। अब ब्रेक के पहले आखिरी मैच ब्रिस्टल में खेलना है। हमें ऊर्जा स्तर ऊंचा रखने की जरुरत है। हमने दूसरी पारी में जिस तरह लड़ाई की, वो शानदार लगी। हमें ऐसा लंबे समय के लिए करना होगा।'
पॉल स्टर्लिंग ने साथ ही कहा, 'जॉर्ज डॉकरेल ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया। हमें मंगलवार को होने वाले आखिरी मुकाबले में एकजुट होकर खेलने की जरुरत है।'
बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर गई आयरलैंड की टीम मंगलवार को तीसरे वनडे में हिस्सा लेगी। यह मैच ब्रिस्टल में खेला जाएगा। आयरलैंड की कोशिश सीरीज 1-1 से बराबर करने की होगी। वहीं इंग्लैंड की टीम अपने नए कप्तान जैक क्रॉली के नेतृत्व में पहली वनडे सीरीज जीतने के इरादे से मैदान संभालेगी।