ENGvPAK, पहला टेस्ट: तीसरे दिन खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी संभली

लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की स्थिति काफी नाजुक हो गई है। पाकिस्तान की पहली पारी के 179 रनों के बढ़त के सामने स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 235/6 का स्कोर बना लिया था और 56 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। तीसरे दिन स्टंप्स के समय जोस बटलर 66 और डॉमिनिक बेस 55 रन बनाकर नाबाद थे। हालाँकि एक समय इंग्लैंड का स्कोर 110/6 हो गया था और उनके ऊपर पारी की हार का खतरा था, लेकिन बटलर और बेस ने अविजित शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को संभाला। दूसरे दिन के स्कोर 350/8 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान की पहली पारी 363 रनों पर समाप्त हुई। चोटिल होने के कारण बाबर आज़म फिर बल्लेबाजी करने नहीं आ सके और पूरी सीरीज से बाहर हो गए। मोहम्मद आमिर 24 रन बनाकर नाबाद रहे और पाकिस्तान को पहली पारी में 179 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत भी बेहद खराब रही और 31 रन तक एलिस्टेयर कुक (1) और मार्क स्टोनमैन (9) आउट हो चुके थे। लंच समय स्कोर 37/2 था। लंच के बाद कप्तान जो रूट (68, 40वां अर्धशतक) ने डेविड मलान (12) के साथ टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े, लेकिन चाय से पहले पाकिस्तान ने शानदार वापसी की और इंग्लैंड का स्कोर 91/2 से 110/6 हो गया और मेजबानों के ऊपर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा। चाय के समय स्कोर 111/6 था और जो रूट एवं डेविड मलान के अलावा जॉनी बैर्स्टो (0) और बेन स्टोक्स (9) पवेलियन में थे। हालाँकि इसके बाद जोस बटलर (सातवाँ अर्धशतक) ने पहला टेस्ट खेल रहे डॉमिनिक बेस के साथ टीम को संभाला और आखिरी सत्र में टीम को एक भी झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने मिलकर न सिर्फ टीम को बढ़त दिलाई, बल्कि स्कोर को 200 के पार भी पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से अभी तक मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अब्बास और शादाब खान ने 2-2 विकेट लिए हैं। अब देखते हैं कि कल इंग्लैंड की दूसरी पारी कहाँ समाप्त होती है और पाकिस्तान को जीत के लिए कितने रनों का लक्ष्य मिलता है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 184 एवं 235/6 (जो रूट 68, जोस बटलर 66*, डॉमिनिक बेस 55*, मोहम्मद आमिर 2/35) पाकिस्तान: 363

Edited by Staff Editor