ट्रेंट ब्रिज में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक के अर्धशतकों की बदौलत स्टंप्स तक 309/6 का स्कोर बना लिया है। वर्नन फिलैंडर ने भी बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 300 के पहुँचाया। स्टंप्स के समय फिलैंडर 54 और क्रिस मॉरिस 23 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने घरेलू मैदानों पर 300 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया, ऐसा करने वाले वो पहले तेज़ गेंदबाज हैं। हाशिम अमला ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे किये। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। फाफ डू प्लेसी के अलावा क्रिस मॉरिस ने भी टीम में वापसी की। जेपी डुमिनी और थ्युनिस डी ब्रुइन को टीम में जगह नहीं मिली। प्रतिबंध के कारण टीम से बाहर हुए कगिसो रबाडा की जगह डूआने ओलिवियर को टीम में शामिल किया गया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डीन एल्गर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए और इसी विकेट की बदौलत एंडरसन ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। दूसरे विकेट के लिए हाशिम अमला और हेनो कुन ने 48 रन जोड़े, लेकिन लंच के बाद कुन 34 रन बनाकर आउट हो गए। लंच के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 56/1 था। दूसरा विकेट गिरने के बाद सबको चौंकाते हुए क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी के लिए आये और उन्होंने अमला के साथ तीसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े। चाय के समय स्कोर 179/2 था और दोनों बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे, लेकिन चाय के तुरंत बाद डी कॉक (68) आउट गये। इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के 6 विकेट 235 के स्कोर तक गिरा दिए थे। अमला 78, फाफ डू प्लेसी 19 और टेम्बा बवुमा 20 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि यहाँ से वर्नन फिलैंडर ने मॉरिस के साथ 74 रनों की अविजित साझेदारी निभा ली है और टीम को 300 के पार भी पहुंचाया। इस दौरान फिलैंडर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। अब देखना है कि कल दक्षिण अफ्रीका 400 के स्कोर तक पहुँचती है या नहीं? इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड अभी तक 3 विकेट ले चुके हैं। बेन स्टोक्स ने 2 और जेम्स एंडरसन ने 1 विकेट लिए है। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 309/6 (अमला 78, डी कॉक 68, फिलैंडर 54*, ब्रॉड 3/47)