जेम्स एंडरसन ने आखिरी टेस्ट मैच में किया बड़ा कारनामा, 50,000 गेंद फेंकने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने

England v West Indies - 1st Test Match: Day Two
जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है

James Anderson 50,000 deliveries in international cricket : इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद वो संन्यास ले लेंगे लेकिन इसके बावजूद एंडरसन अभी भी कई रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं। उन्होंने इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बड़ा कारनामा किया। जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 हजार गेंद फेंकने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

जेम्स एंडरसन इस वक्त अपने करियर का 188वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इससे पहले वो 194 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में अभी तक 39999 गेंद डाले हैं। जबकि वनडे में 9584 और टी20 इंटरेशनल में 422 गेंद डाले थे। अगर इन तीनों को जोड़ दिया जाए तो फिर कुल 50,065 गेंद हो जाते हैं। इस तरह जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 हजार गेंद पूरे हो गए हैं और यह कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं।

जेम्स एंडरसन ओवरऑल यह कारनामा करने वाले चौथे गेंदबाज हैं

हालांकि अगर ओवरऑल लिस्ट की बात की जाए तो जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। उनसे पहले तीन स्पिनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 हजार से ज्यादा गेंद डाल चुके हैं। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा गेंद डालने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल मिलाकर 63132 गेंद डाले थे और सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है।

दूसरे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने अपने करियर में 55346 गेंद डाले थे। दिवंगत शेन वॉर्न इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उनके नाम 51347 गेंद दर्ज है। अब चौथे नंबर पर जेम्स एंडरसन आ गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा गेंद डालने के मामले में जेम्स एंडरसन चौथे नंबर पर हैं।

इसके अलावा एंडरसन ने एक और रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने जैसे ही एलिक अथानाजे को आउट किया वैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए। इस सूची में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा का नाम है जिन्होंने कैरिबियाई टीम के खिलाफ 110 विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications