ENGvWI, तीसरा टेस्ट: रोमांचक हुआ लॉर्ड्स में चल रहा मैच, इंग्लैंड को मिली महत्वपूर्ण बढ़त

लॉर्ड्स में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है। दूसरे दिन वेस्टइंडीज के 123 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 194 रनों पर ऑल आउट हुई और उन्हें 71 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई। दूसरे दिन स्टंप्स के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 93/3 था और अभी उनकी बढ़त सिर्फ 22 रनों की है। आज इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने अपने 129वें टेस्ट में 500 विकेट लेने का अद्भुत कारनामा किया। टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले एंडरसन इंग्लैंड के पहले, विश्व के छठे और कुल मिलाकर सिर्फ तीसरे तेज़ गेंदबाज हैं। एंडरसन से ज्यादा विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले, ग्लेन मैक्ग्रा और कोर्टनी वॉल्श के नाम है। पहले दिन वेस्टइंडीज को सस्ते में आउट करने के बाद इंग्लैंड ने 46/4 के स्कोर से अपनी पारी शुरू की। 23वें ओवर में 63 के स्कोर पर डेविड मलान (20) आउट हुए और इसके बाद बारिश आ गई। बारिश के बाद बेन स्टोक्स ने 60 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली और जॉनी बैर्स्टो (21) के साथ छठे विकेट के बेहद अहम 56 रन जोड़े। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंत में 38 रनों की तेज़ पारी खेलकर इंग्लैंड को 200 के करीब पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से कीमार रोच ने 5, जीन होल्डर ने 4 और शैनन गेब्रियल ने 1 विकेट लिया। पहली पारी में 71 रनों से पिछड़ रही वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और जेम्स एंडरसन ने क्रेग ब्रैथवेट (4) को बोल्ड करके अपना 500वां विकेट लिया। सबसे मज़ेदार बात ये है कि एंडरसन ने 2003 में लॉर्ड्स में ही अपने पहले टेस्ट में ज़िम्बाब्वे के मार्क वरमुलेन को बोल्ड करके अपना पहला विकेट लिया था। इसके बाद 21 के स्कोर पर काइल होप (1) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने चलता किया। यहाँ से किरन पॉवेल ने 45 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन एंडरसन ने उन्हें भी 69 के स्कोर के पर आउट कर दिया और यहाँ तक वेस्टइंडीज इंग्लैंड से दो रन पीछे थी। स्टंप्स के समय शाई होप 35 और रॉस्टन चेस 3 रन बनाकर नाबाद थे और वेस्टइंडीज 22 रन आगे थी। अब देखना है कि तीसरे दिन मेहमानों की ये पारी कहाँ तक जाती है और इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए कितने रनों का लक्ष्य मिलता है? स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 123 एवं 93/3 इंग्लैंड: 194

Edited by Staff Editor