Joe Root Fastest to Compelete 13000 Test Runs: नॉटिंघम में इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हुआ और इसका पहला दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा। इंग्लैंड की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली लेकिन चर्चा बटोरने का काम जो रुट ने किया। रुट बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए लेकिन अपनी 34 रनों की पारी से एक जबरदस्त उपलब्धि अपने नाम करने में कामयाब रहे। रुट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 13000 रन पूरे कर लिए हैं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर समेत चार बल्लेबाजों को पछाड़कर सबसे तेज इस कारनामे को अंजाम देने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
टेस्ट में सबसे तेज 13000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने जो रुट
जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी करने से पहले जो रुट के नाम 12972 रन दर्ज थे और उन्हें 13 हजार रन के लिए सिर्फ 28 रनों की जरूरत थी, जो उन्होंने आसानी से पूरे कर लिए। रुट ने अपने करियर के 153वें मैच में ही इस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 163 मैच 13000 रन बनाने के लिए थे। रुट ने उनसे काफी कम मैचों में ही ऐसा कर दिया था।
इन दिग्गजों को भी रुट ने पछाड़ा
टेस्ट क्रिकेट में अभी तक सिर्फ चार बल्लेबाज ही 13000 रन बना पाए थे और अब रुट पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। रुट और सचिन के अलावा जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ भी ऐसा कर चुके हैं। हालांकि, इन सभी में सबसे कम मैच रुट ने ही लिए हैं। रुट के नाम अब 279 पारियों में 13006 रन हो गए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 65 अर्धशतक भी आए हैं।
इंग्लैंड और जिम्बाब्बे के बीच टेस्ट के पहले दिन का कैसा रहा हाल?
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। जैक क्रॉली और बेन डकेट की ओपनिंग जोड़ी ने 231 रनों की साझेदारी की। इस दौरान डकेट ने 140 रनों का योगदान दिया। क्रॉली ने भी अपना शतक पूरा करने में कामयाबी हासिल की और उनके बल्ले से 124 रनों की पारी आई। जो रुट ने 34 रनों का योगदान दिया। स्टंप्स के समय इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन बना लिए थे। ओली पोप 169 और हैरी ब्रूक 9 रन बनाकर नाबाद हैं।