Harmanpreet Kaur hit second fastest odi hundred for India Women: इंग्लैंड टूर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी है, जहां दोनों के बीच व्हाइट बॉल मैच खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज अपने नाम की थी और उसके पास आज चेस्टर-ले-स्ट्रीट में हो रहे मैच को जीतकर वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाने का मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया मुकाबलों में फ्लॉप रहने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे वनडे में तबाही मचा दी और उन्होंने अपने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ा। हरमनप्रीत ने 84 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली और 14 चौके भी लगाए। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड को बेहतर किया है, जो पहले भी उनके नाम ही दर्ज था।भारतीय महिला टीम के लिए वनडे में जड़ा दूसरा सबसे तेज शतकखराब फॉर्म से में चल रही हरमनप्रीत कौर पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे, ऐसे में उनके ऊपर तीसरे और सीरीज के लिहाज से निर्णायक वनडे में प्रदर्शन का दबाव था। हरमनप्रीत ने भी प्रेशर में अपना बेस्ट दिया और बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने पहले 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 82 गेंदों में शतक बना दिया। इस तरह हरमनप्रीत ने टीम इंडिया के लिए महिला वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया है। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया है। इससे पहले उन्होंने 85 गेंदों में शतक बनाया था, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2024 में आया था। इस लिस्ट में टॉप पर स्मृति मंधाना हैं, जिनके नाम 70 गेंदों में शतक दर्ज है।भारत के लिए गेंदों के हिसाब से सबसे तेज वनडे शतक बनाने वाली महिला बालेल्बाजों की लिस्ट 70 - स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, राजकोट 202582 - हरमनप्रीत कौर बनाम इंग्लैंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट 202585 - हरमनप्रीत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका, बेंगलुरु 202489 - जेमिमा रोड्रिग्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो आरपीएस 2025इंग्लैंड को भारत ने दिया 319 का टारगेटमुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 318/5 का स्कोर बनाया है। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 319 रन चाहिए। भारत के लिए हरमनप्रीत कौर के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में 50 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने भी 45-45 रन बनाए। वहीं ऋचा घोष ने 18 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली।