हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड में मचाही तबाही, 82 गेंदों पर जड़ा तूफानी शतक; बनाया बड़ा रिकॉर्ड

England v India - 3rd Women
England v India - 3rd Women's Metro Bank ODI - Source: Getty

Harmanpreet Kaur hit second fastest odi hundred for India Women: इंग्लैंड टूर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी है, जहां दोनों के बीच व्हाइट बॉल मैच खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज अपने नाम की थी और उसके पास आज चेस्टर-ले-स्ट्रीट में हो रहे मैच को जीतकर वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाने का मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया मुकाबलों में फ्लॉप रहने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे वनडे में तबाही मचा दी और उन्होंने अपने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ा। हरमनप्रीत ने 84 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली और 14 चौके भी लगाए। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड को बेहतर किया है, जो पहले भी उनके नाम ही दर्ज था।

Ad

भारतीय महिला टीम के लिए वनडे में जड़ा दूसरा सबसे तेज शतक

खराब फॉर्म से में चल रही हरमनप्रीत कौर पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे, ऐसे में उनके ऊपर तीसरे और सीरीज के लिहाज से निर्णायक वनडे में प्रदर्शन का दबाव था। हरमनप्रीत ने भी प्रेशर में अपना बेस्ट दिया और बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने पहले 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 82 गेंदों में शतक बना दिया। इस तरह हरमनप्रीत ने टीम इंडिया के लिए महिला वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया है। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया है। इससे पहले उन्होंने 85 गेंदों में शतक बनाया था, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2024 में आया था। इस लिस्ट में टॉप पर स्मृति मंधाना हैं, जिनके नाम 70 गेंदों में शतक दर्ज है।

Ad

भारत के लिए गेंदों के हिसाब से सबसे तेज वनडे शतक बनाने वाली महिला बालेल्बाजों की लिस्ट

70 - स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, राजकोट 2025

82 - हरमनप्रीत कौर बनाम इंग्लैंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट 2025

85 - हरमनप्रीत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका, बेंगलुरु 2024

89 - जेमिमा रोड्रिग्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो आरपीएस 2025

इंग्लैंड को भारत ने दिया 319 का टारगेट

मुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 318/5 का स्कोर बनाया है। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 319 रन चाहिए। भारत के लिए हरमनप्रीत कौर के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में 50 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने भी 45-45 रन बनाए। वहीं ऋचा घोष ने 18 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications