ENG vs IND: तीसरे वनडे में हरमनप्रीत कौर ने दिखाया कमाल, एक साथ दो बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए दर्ज

England v India - 1st Women
हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के दौरान

Harmanpreet Kaur Completes 1000 ODI Runs vs England: भारत की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। तीन मैचों की इस सीरीज का तीसरा मुकाबला आज चेस्टर-ले-स्ट्रीट में हो रहा है। मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक दो बड़े माइलस्टोन अपने नाम दर्ज किए। दरअसल, हरमनप्रीत ने इंग्लैंड में वनडे में 1000 रन पूरे कर लिए हैं।

Ad

सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले में फैंस को हरमन से काफी उम्मीदे हैं। इस दौरान उन्होंने भी फैंस को निराश नहीं किया और अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं। हरमनप्रीत ने 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। इस पारी की दौरान हरमनप्रीत ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया। दरअसल, वह इंग्लैंड में वनडे फॉर्मेट में 1000 रन बनाने वाली विश्व की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने ये उपलब्धि 28 पारियों में हासिल की है।

हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड में रचा इतिहास

हरमनप्रीत कौर दूसरी ऐसी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में ये उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले मिताली राज भी इंग्लैंड की सरजमीं पर 1000 रन के आंकड़े को पार कर चुकी हैं। उन्होंने 1555 रन बनाए थे। हरमनप्रीत इंग्लैंड में 1000 से अधिक रन बनाने वाली दूसरी विजटिंग बैटर हैं।

Ad

वनडे में हरमनप्रीत कौर के 4000 रन पूरे

अपनी इस पारी को जारी रखते हुए हरमनप्रीत ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। दरअसल, वनडे में उनके 4000 रन पूरे हो गए हैं। हरमनप्रीत कौर दुनिया की 17वीं ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस कारनामे को करके दिखाया है। वहीं, वनडे में 4000 रन बनाने वाली वो तीसरी भारतीय हैं। उनसे पहले मिताली राज और स्मृति मंधाना इस उपलब्धि को हासिल कर चुकी हैं। हरमनप्रीत ने 129 पारियों में इस आंकड़े को पार किया है।

इस सीरीज की बात करें, तो पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंडक को 4 विकेट से मात दी थी। लेकिन दूसरे मुकाबले में हरमन एन्ड कंपनी को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। जो भी टीम इस तीसरे वनडे को जीतेगी, वो ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications