Tom Banton added as cover: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है और दोनों ही टीमों के बीच पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी और अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच आज कटक के बाराबती स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं इस मैच के बीच इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से बड़ी घोषणा की गई, जो भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे के स्क्वाड से जुड़ी हुई है। इंग्लिश टीम में एक तूफानी बल्लेबाज की एंट्री हुई है, जिसे एक अहम खिलाड़ी के कवर के तौर पर जोड़ा गया है।
जैकब बेथल हुए हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार
भारत के खिलाफ नागपुर में इंग्लैंड के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले स्पिन ऑलराउंडर जैकब बेथल दूसरा वनडे नहीं खेल रहे हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने प्लेइंग 11 में बदलाव को लेकर जानकारी दी लेकिन उन्होंने तब कारण नहीं बताया था। वहीं अब इंग्लैंड क्रिकेट ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से बताया कि यह युवा खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गया है। इसी वजह से वह दूसरे वनडे में नहीं खेल पाया है और तीसरे वनडे से पहले उनकी इंजरी का और आकलन किया जाएगा। अगर उनकी इंजरी ज्यादा गंभीर हुई तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भी चिंता बढ़ सकती है, क्योंकि इस खिलाड़ी को आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए साइन किया है।
टॉम बैंटन की हुई लंबे समय बाद वापसी
जैकब बेथल की इंजरी को देखते हुए इंग्लैंड ने बड़ा फैसला लिया है और उन्होंने 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए टॉम बैंटन को शामिल किया है। बैंटन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे अगस्त, 2020 में खेला था। इसके बाद से बैंटन को मौका नहीं मिला।
हालांकि, वह मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में हैं और ILT20 के तीसरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 पारियों में 54.77 की जबरदस्त औसत से 493 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी टीम एमआई अमीरात एलिमिनटर से आगे नहीं बढ़ पाई लेकिन व्यक्तिगत रूप से इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत अब उनकी इंग्लैंड टीम में वापसी हो गई है।