अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय स्क्वाड की कमान नियमित कप्तान जोस बटलर ही संभालेंगे। अहम टूर्नामेंट के लिए टीम ने दिग्गज ओपनर जेसन रॉय को लेकर कड़ा फैसला लिया है और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। वह अहम इवेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। चोटिल जोफ्रा आर्चर अभी भी रिकवर नहीं हो पाए हैं, इसी वजह से उनका चयन भी स्क्वाड में नहीं हुआ है।
जेसन रॉय की जगह टीम ने फिल साल्ट को मौका दिया है, जिनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वहीं हैरी ब्रूक को भी स्क्वाड में जगह मिली है। ऐसे में इंग्लैंड ने इन दो युवाओं पर भरोसा दिखाया है। इसके अलावा मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंग्स्टन जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।
लम्बे समय से चोटिल रहने वाले तेज गेंदबाज मार्क वुड और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की भी वापसी हुई है। इन दोनों की मौजूदगी में इंग्लिश स्क्वाड काफी ज्यादा संतुलित नजर आ रहा है। इनके अलावा टीम ने और कई बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया और हम एक संतुलित स्क्वाड बनाने का प्रयास किया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंग्स्टन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
रिज़र्व खिलाड़ी : टाइमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुने गए स्क्वाड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है।
पाकिस्तान दौरे के लिए भी इंग्लैंड की टी20 टीम का हुआ ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को पाकिस्तान का भी दौरा करना है, जहाँ उन्हें सात टी20 मैच खेलने हैं। इन मैचों के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान दौरे के लिए कुल 19 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। कप्तान जोस बटलर पिंडली की चोट के बावजूद पाकिस्तान जायेंगे लेकिन शुरूआती मैचों में उनके खेलने की उम्मीद नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में मोइन अली कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल बेन स्टोक्स, क्रिस जॉर्डन और लियाम लिविंग्स्टन भी पाकिस्तान दौरे पर नहीं जायेंगे। वहीं स्क्वाड में पांच अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं, जिनमें बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स, विल जैक्स, तेज गेंदबाज टॉम हेल्म, ओली स्टोन और ल्यूक वुड शामिल हैं।
पाक के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली (उपकप्तान), हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, बेन डकेट, लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टोपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, मार्क वुड