भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड (England) की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। सीरीज का आगाज ट्रेंट ब्रिज में होगा। हसीब हमीद और ओली रॉबिन्सन को टीम में शामिल किया गया है।
इनके अलावा जोस बटलर, बेन स्टोक्स और सैम करन को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे। रॉबिन्सन पहले टेस्ट के बाद अश्लील ट्वीट्स मामले में सुर्ख़ियों में आए थे और उनको अगले मैच से बाहर कर दिया गया था।
लगातार कोहनी की चोट के कारण आर्चर के श्रृंखला से बाहर होने की उम्मीद थी, वोक्स की एड़ी में चोट लगी है लेकिन बाद में श्रृंखला में फिट होने की उम्मीद है। हमीद आखिरी बार 2016 में भारत दौरे के दौरान तीन मैचों में इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्हें लगभग 5 साल बाद शायद वापस खेलने का मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार है
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, मार्क वुड।
इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला सबसे प्रत्याशित लाल गेंद श्रृंखलाओं में से एक है और यह एक उत्कृष्ट पांच टेस्ट होने का प्रोमिस करती है। भारत एक गुणवत्ता वाली टीम है जिसने घर से दूर परिणाम हासिल करने की अपनी क्षमता दिखाई है। हम एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी श्रृंखला की उम्मीद कर रहे हैं और हमने अपनी सबसे मजबूत संभावित टीम का चयन किया है।
सिल्वरवुड ने टीम में बेन स्टोक्स और सैम करन की वापसी को लेकर कहा कि इन दोनों के टीम में आने से एक संतुलन रहेगा। इसके अलावा उन्होंने ओली रॉबिन्सन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 7 विकेट के कारण एक बार फिर से टीम में लेने की बात कही।