England Playing 11 Manchester Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाना है। इस मैच में इंग्लैंड 2-1 की बढ़त के साथ उतरेगी और उसका इरादा सीरीज अपने नाम करने का होगा। ऐसे में मुकाबले के लिए सोमवार को ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया और चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को शामिल करने के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे जैक क्रॉली और ओली पोप को एक-एक लाइफलाइन मिली है।आठ साल बाद टेस्ट खेलते नजर आएंगे लियाम डॉसनलियाम डॉसन को लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इंग्लैंड ने चौथे मैच के लिए सीरीज से बाहर होने वाले शोएब बशीर की जगह स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। बशीर को तीसरे मैच में रवींद्र जडेजा के शॉट को रोकने के प्रयास में गेंद लग गई थी और बाद में उनकी चोट गंभीर निकली। इसी वजह से उनके बाहर होने का ऐलान किया गया और डॉसन को मौका मिला। डॉसन का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अभी तक अपने करियर में रेड बॉल से 10731 रन बनाने के अलावा 371 विकेट भी झटके हैं। ऐसे में उनके आने से निश्चित रूप से इंग्लैंड का बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग मजबूत होगा। डॉसन ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था। इंग्लैंड ने खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को दिया एक और मौकामैनचेस्टर में उम्मीद की जा रही थी कि शायद इंग्लैंड कुछ कड़े फैसले ले और खराब फॉर्म से जूझ रहे जैक क्रॉली व ओली पोप को बाहर का रास्ता दिखा दे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इन दोनों ही खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। क्रॉली ने छह पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 128 रन बनाए हैं। वहीं पोप ने भी इतनी ही पारियां खेली हैं और इसमें एक शतक के बावजूद सिर्फ 186 रन ही बनाए हैं। ऐसे में इन दोनों के ऊपर चौथे टेस्ट में परफॉर्म करने का दबाव होगा।भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर