भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs ENG) की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन पिछले दो मुकाबलों में हार की वजह से में 1-2 से पिछड़ चुकी है। अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है, जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का खुलासा कर दिया है। इंग्लिश टीम ने दो खास बदलाव करते हुए लेग स्पिनर रेहान अहमद और तेज गेंदबाज मार्क वुड को बाहर का रास्ता दिखाया है। इन दोनों की जगह ऑफ स्पिनर शोएब बशीर और तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को शामिल किया गया है।
19 वर्षीय रेहान को मौजूद सीरीज के शुरूआती तीनों मुकाबलों में मौका दिया गया लेकिन उनका प्रदर्शन औसत ही रहा। उन्होंने इन मुकाबलों में 44 की औसत से 11 विकेट हासिल किये और काफी महंगे भी साबित हुए। वहीं, बल्लेबाजी में उनका बल्ला खामोश ही रहा। उनको रिप्लेस करने वाले शोएब बशीर ने दूसरे टेस्ट में अपना डेब्यू किया था लेकिन उन्हें राजकोट में मौका नहीं मिला था।
तेज गेंदबाज मार्क वुड को सीरीज के पहले और तीसरे मुकाबले में प्लेइंग में शामिल किया गया था। हैदराबाद टेस्ट में वुड एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे लेकिन राजकोट टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट हासिल किये थे, जबकि दूसरी पारी में सफलता नहीं मिली थी और काफी महंगे भी रहे थे। उनकी जगह आये ओली रॉबिंसन को इंग्लैंड लायंस के स्क्वाड में शामिल किया गया था और भारत ए के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी अच्छा किया था। इसी वजह से इंग्लैंड ने प्लेइंग XI में उन्हें मौका दिया।
इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजी विभाग में कोई भी बदलाव नहीं किया है और उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा कायम रखा है। बेन स्टोक्स एंड कंपनी को रांची टेस्ट में जीत की उम्मीद होगी, ताकि सीरीज को निर्णायक मुकाबले तक ले जाया जा सके।
भारत के खिलाफ रांची टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर