इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए वर्तमान समय में अगर किसी टीम को दावेदार माना जाए, तो दो ही टीमों का नाम उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर सामने आता है, जिसमें भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम नाम शामिल रहेगा। हाल ही में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया, तो भारत ने दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो एकदिवसीय मैचों में मात दी है। इन दोनों टीमों में कौन विश्व कप को जीत सकता है, इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने अपनी निजी राय सभी के सामने रखी है। मैक्ग्रा ने भारतीय टीम के मुकाबले इंग्लैंड टीम को विश्व कप का मजबूत दावेदार माना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने एक निजी अख़बार में कॉलम लिखते हुए कहा कि अगर हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन देखा जाए, तो अगले साल होने वाले विश्व कप को जीतने के लिए यह टीम सबसे बड़ी दावेदार है। इंग्लैंड टीम ने अपने पिछले 22 एकदिवसीय मैचों में 19 में जीत हासिल की है। अगर वह इसी फॉर्म को अगले साल तक जारी रखते हैं, तो उन्हें विश्व कप में किसी भी टीम के द्वारा रोकना मुश्किल हो जायेगा और खासतौर पर विश्व कप उनके घरेलू मैदान पर खेला जायेगा इसलिए इंग्लैंड टीम इस टूर्नामेंट की सबसे बड़े दावेदार है। इसे भी पढ़ें: बीसीसीआई अपना मुख्यालय मुंबई से बेंगलुरु स्थानांतरित कर सकती है भारतीय टीम ने एकदिवसीय फॉर्मेट में पिछले वर्ष शानदार प्रदर्शन किया और साथ ही पिछले साल इंग्लैंड में आयोजित हुई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भी टीम ने खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम ने 2 मैच जीते हैं। भारत ने भले ही अपने अधिकत्तर मुकाबले घरेलू मैदान पर जीते हैं लेकिन भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में भी एकदिवसीय सीरीज को अपने नाम करती है, तो इंग्लैंड के साथ भारत भी विश्व कप का मजबूत दावेदार होगा। भारतीय टीम फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने और इतिहास रचने में केवल 2 जीत दूर हैं। अगर भारत इस सीरीज को अपने नाम करती है, तो पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीत जाएगी।हालिया प्रदर्शन के मुताबिक भारतीय टीम भी विश्व कप की मजबूत दावेदार होगी।