इंग्लैंड (England Cricket Team) के बल्लेबाजों को एडिलेड टेस्ट मैच में खुद के आउट होने का वीडियो दिखाया गया है ताकि वो ये जान सकें कि उन्होंने क्या गलती की थी। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने ड्रेसिंग रूम में टीवी पर 20 में से 14 विकेट बल्लेबाजों को दिखाए। उन्होंने बल्लेबाजों को बताया कि ऑफ स्टंप छोड़ते वक्त उन्होंने क्या गलती की। बेन स्टोक्स मीटिंग में काफी जोर-शोर से अपनी राय रखते हुए नजर आए।
इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज में लगातार दो मुकाबले हार चुकी है और दोनों ही मैचों में उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। अब इंग्लैंड के ऊपर एशेज गंवाने का खतरना मंडराने लगा है। इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज एशेज सीरीज में फ्लॉप रहे हैं। केवल डेविड मलान और कप्तान जो रूट ही क्रीज पर कुछ देर तक टिक पाए हैं। इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। हालांकि पिछले मुकाबले की दूसरी पारी में जोस बटलर ने जरूर एक दीवार की तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना किया था और काफी देर तक इंग्लैंड की हार को टाले रखा था। जोस बटलर ने 207 गेंदों का सामना किया था और सिर्फ 26 रन बनाए थे।
जोस बटलर ने बताया कि उन्होंने मार्नस लैबुशेन से सीख ली थी
जोस बटलर ने कहा है कि उन्होंने विरोधी टीम के एक बल्लेबाज से सीख ली थी कि ऑस्ट्रेलिया में पहली 20 गेंदों पर काफी फोकस करना चाहिए। बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन का उदाहरण दिया जिन्होंने काफी अनुशासन के साथ बल्लेबाजी की और इस सीरीज में शतक भी लगा चुके हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। 26 दिसंबर से दोनों देशों के बीच बॉक्सिंड डे टेस्ट मैच से होगी।