ENGvIND: इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से किया कब्ज़ा

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256/8 का स्कोर बनाया , जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट के बेहतरीन शतक और कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ उनकी शानदार साझेदारी की बदौलत 45वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आदिल राशिद (3/49) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच और जो रूट को लगातार दो शतक के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। भारतीय टीम ने लगभग ढाई साल और 9 सीरीज के बाद कोई द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज गंवाई। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 256/8 का स्कोर बनाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाये। शिखर धवन ने 44 रनों का योगदान दिया, वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 67 गेंदों में 43 रनों की धीमी पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने अंत में 13 गेंदों में 22 रनों की तेज़ पारी खेलकर भारतीय टीम को 250 के पार पहुंचाया। भुवनेश्वर कुमार ने भी 21 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद और डेविड विली ने 3-3 एवं मार्क वुड ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में जॉनी बैर्स्टो ने जेम्स विंस के साथ मिलकर 43 रनों की धुआंधार शुरुआत दिलाई। जॉनी बैर्स्टो ने 13 गेंदों में 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पांचवें ओवर में बैर्स्टो और 10वें ओवर में 74 के स्कोर पर जेम्स विंस (27) के आउट होने के बाद भारतीय टीम के पास वापसी का मौका था, लेकिन जो रूट और इयोन मॉर्गन के इरादे कुछ और थे। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और तीसरे विकेट के लिए 186 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को 33 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। जो रूट (100*, 13वां और लगातार दूसरा शतक) और इयोन मॉर्गन (88*, 39वां अर्धशतक) ने पिछले मैच की तरह ही एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और 1-0 की बढ़त के बावजूद भारत को सीरीज गंवानी पड़ी। भारत की तरफ से सिर्फ शार्दुल ठाकुर को एक सफलता मिली। भारतीय टीम में आज तीन बदलाव किये गए और केएल राहुल, उमेश यादव और सिद्धार्थ कॉल की जगह दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को जगह मिली। इंग्लैंड ने जेसन रॉय की जगह जेम्स विंस को टीम में शामिल किया। जो रूट ने तीन मैचों की इस सीरीज में सबसे ज्यादा 216 रन बनाये, वहीं कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 256/7 (विराट कोहली 71, डेविड विली 3/40, आदिल राशिद 3/49) इंग्लैंड: 260/2 (जो रूट 100*, इयोन मॉर्गन 88*, शार्दुल ठाकुर 1/51)

Edited by Staff Editor