इंग्लैंड ने एम्स्टलवीन में खेले गए दूसरे वनडे में नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण मैच 41 ओवर का था और नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 235/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 37वें ओवर में ही चार विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। जेसन रॉय को 73 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत काफी खराब हुई और 10वें ओवर में 36 के स्कोर पर उनके तीन विकेट गिर चुके थे। यहाँ से टीम के कार्यवाहक कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बास डी लीड (34) के साथ चौथे विकेट के लिए 61 और तेजा निदिमानुरू (28) के साथ पांचवें विकेट के लिए 73 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाकर टीम को संभाला।
एडवर्ड्स ने 73 गेंदों में 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन 189 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। लोगान वैन बीक ने 30 रनों की नाबाद पारी खेली और शेन स्नेटर (17*) के साथ टीम को 230 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में फिलिप सॉल्ट और जेसन रॉय ने टीम को 139 रनों की ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। जेसन रॉय ने 60 गेंदों में 73 रन बनाये और 17वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद नीदरलैंड्स ने वापसी की कोशिश की और इंग्लैंड का स्कोर 168/1 से 177/4 हो गया। सॉल्ट ने 54 गेंदों में 77 रन बनाये, वहीं कप्तान इयोन मॉर्गन लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए वहीं लियाम लिविंगस्टोन भी सिर्फ 4 रन बना सके।
मोईन अली ने 40 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली और डेविड मलान (50 गेंद 36*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 29 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। नीदरलैंड्स की तरफ से आर्यन दत्त ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
गौरतलब है कि पहले वनडे में इंग्लैंड ने 498/4 का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद नीदरलैंड्स को 232 रनों के विशाल अंतर से हराया था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी वनडे 22 जून को एम्स्टलवीन में ही खेला जाएगा और इंग्लैंड की टीम वह मैच जीतकर आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच सकती है।