ENGvWI: एविन लेविस ने खेली 176 रनों की बेहतरीन पारी, डकवर्थ-लुईस के नियम से वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने हराया

इंग्लैंड ने ओवल में खेले गये चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस की मदद से 6 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने मैन ऑफ़ द मैच एविन लेविस के शानदार 176 और कप्तान जेसन होल्डर के साथ उनकी रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत 356/5 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 35.1 ओवरों में 258/5 का स्कोर बना लिया था। इसके बाद बारिश आ गई और मैच फिर से शुरू नहीं हो सका। इंग्लैंड की टीम इस समय मैच में आगे थी और इसी वजह से वेस्टइंडीज को निराशा हाथ लगी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और सिर्फ 33 के स्कोर तक मेहमान टीम के तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद एविन लेविस ने जेसन मोहम्मद (46) के साथ चौथे विकेट के लिए 117 रन जोड़कर टीम को संभाला। मोहम्मद के आउट होने के बाद जेसन होल्डर बल्लेबाजी के लिए आये और यहाँ इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई शुरू हुई। एविन लेविस ने अपना दूसरा शतक पूरा किया और होल्डर के साथ पांचवें विकेट के लिए 168 रन जोड़ डाले, जो वेस्टइंडीज की तरफ से पांचवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। लेविस अभाग्यशाली रहे कि अपना दोहरा शतक नहीं पूरा कर सके और 130 गेंदों में 176 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गये। वेस्टइंडीज की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ये पांचवीं सबसे बड़ी पारी है। जेसन होल्डर ने 62 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बन गया। रोवमन पॉवेल ने 28 रनों की तेज़ पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने तीन और लियम प्लंकेट एवं आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड की टीम आज के मैच में बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स के बिना उतरी थी। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जेसन रॉय (84) ने जॉनी बैर्स्टो (39) के साथ 126 रन जोड़े, लेकिन वेस्टइंडीज ने यहाँ से जबरदस्त वापसी की और अल्ज़ारी जोसफ ने पांच विकेट लेकर 28वें ओवर में मेजबान टीम का स्कोर 181/5 कर दिया। जेसन रॉय और बैर्स्टो के अलावा जो रूट (14), इयोन मॉर्गन (19) और सैम बिलिंग्स (2) पवेलियन में थे। मैच यहाँ तक वेस्टइंडीज की मुट्ठी में था, लेकिन जोस बटलर (43*) और मोइन अली (48) की 77 रनों की धुआंधार साझेदारी ने मैच का नतीजा ही बदल दिया और जब बारिश के कारण मैच रुका तो इंग्लैंड लक्ष्य से आगे थी। दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय 29 सितम्बर को साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 356/5 (एविन लेविस 176, जेसन होल्डर 77, क्रिस वोक्स 3/71) इंग्लैंड: 258/5 (जेसन रॉय 84, मोइन अली 48*, अल्ज़ारी जोसफ 5/56)