ENGvWI: जॉनी बैर्स्टो के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहले एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बारिश के कारण मैच 42 ओवरों का कर दिया गया था और वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204/9 का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने मैन ऑफ़ द मैच जॉनी बैर्स्टो (97 गेंद 100 रन) के पहले शतक की बदौलत 31वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने लगभग ढाई साल बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में वापसी की। उन्होंने 2015 विश्व कप में अपना आखिरी मैच खेला था। वेस्टइंडीज ने बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और क्रिस गेल ने 27 गेंदों में 37 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को तेज़ शुरुआत दी। हालांकि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मौके का फायदा नहीं उठाने दिया और मेहमान टीम 103/2 के स्कोर के बाद लड़खड़ा गई। कप्तान जेसन होल्डर ने 41 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया और 42 ओवरों में वेस्टइंडीज ने 204 रन बनाये। गेल और होल्डर के अलावा शाई होप ने 35 रनों का अहम योगदान दिया था। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। आदिल राशिद और क्रिस वोक्स 2-2 और डेविड विली एवं मोइन अली ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में अपने करियर में सिर्फ दूसरी बार ओपनिंग करते उतरे जॉनी बैर्स्टो ने एलेक्स हेल्स (19) के साथ 31 रनों की तेज़ शुरुआत दी। इसके बाद बैर्स्टो ने जो रूट (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 125 रन जोड़े और इंग्लैंड की जीत काफी आसान हो गई। कप्तान इयोन मॉर्गन सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन बेन स्टोक्स ने 10 गेंदों में 23 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। जीत से पहले बैर्स्टो ने अपना शतक पूरा कर लिया था और इंग्लैंड को उन्हें ओपनिंग में भेजने के फैसला सफल रहा। वेस्टइंडीज की तरफ से केसरिक विलियम्स ने दो और जेरोम टेलर ने एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय 21 सितम्बर को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। विश्व कप 2019 में सीधे क्वालीफाई करने के लिए वेस्टइंडीज को सीरीज के बाकी सभी मैच जीतने होंगे। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 204/9 (जेसन होल्डर 41*, बेन स्टोक्स 3/43) इंग्लैंड: 210/3 (जॉनी बैर्स्टो 100*, जो रूट 54)

Edited by Staff Editor