इंग्लैंड के नाम वर्ल्ड कप में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ हारने का चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने  

India Cricket WCup
India Cricket WCup

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रविवार को खेले गए मुकाबले में गत विजेता इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) उलटफेर का शिकार हुई और उसे अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के हाथों एक करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही इंग्लिश टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो उनसे पहले किसी भी टीम के नाम नहीं था। इंग्लैंड वर्ल्ड कप इतिहास में मौजूदा समय में टेस्ट खेलने वाली सभी 11 टीमों के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मुकाबला हारने वाली एकमात्र टीम बन गई है।

दिल्ली में खेले गए मुकाबले में बीते दिन अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चौंकाने का काम किया और 69 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 49.5 ओवर में 284 रन बनाये, जवाब में इंग्लैंड टीम 40.3 ओवर में 215 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह उनके नाम सभी 11 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ हार का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में अपनी पहली हार 1975 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। इसके बाद, 1979 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज ने हराया था, जबकि 1983 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड ने मात दी थी। वहीं, पाकिस्तान ने 1979 के टूर्नामेंट में हराया था। 1992 में ज़िम्बाब्वे, 1996 में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी हार का मुंह देखना पड़ा। 2011 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और आयरलैंड ने इंग्लैंड को शिकस्त देने का काम किया। वहीं, अब 2023 में अफगानिस्तान से हार मिली।

इंग्लैंड टीम हुई उलटफेर का शिकार

इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला भारी पड़ा और अफगानी ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में सिर्फ 57 गेंदों में 80 रन जड़ दिए। इसके बाद, मध्यक्रम के बल्लेबाज इकराम अलिखिल ने 58 और निचले क्रम से मुजीब उर रहमान ने 16 गेंदों में 28 रन बनाकर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम अफगानिस्तान गेंदबाजों के सामने शुरुआत से ही सहज नहीं दिखी और एक के बाद एक विकेट गंवाती गई। अर्धशतक जमाने वाले हैरी ब्रूक (66) के अलावा और कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया और गत विजेता टीम को एक बड़ी हार मिली। इस हार से इंग्लैंड के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में आगे का सफर काफी मुश्किल हो गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now