इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने इंटरनेशनल क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड अब 2000 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही इंग्लिश टीम ने ये बड़ा और चौंकाने वाला कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड टीम ने 1877 से लेकर 2022 तक कुल मिलाकर 2000 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इसमें से उन्होंने अभी तक 864 मुकाबले जीते हैं और 734 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिन्होंने 1877 से लेकर अभी तक 1995 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 1084 मैच जीते हैं और 643 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे नंबर पर भारत की टीम है जिन्होंने 1932 से लेकर अभी तक 1775 मैच खेले हैं और इस दौरान 822 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं टीम इंडिया को 671 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं जिन्होंने 1608 मुकाबले खेले हैं।
इंग्लैंड ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया था
आपको बता दें कि इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक कहा जाता है और सबसे पहले उन्होंने ही क्रिकेट का ईजाद किया था। यही वजह है कि 1877 से ही इंग्लैंड में इंटरनेशनल क्रिकेट खेली जा रही है। इंग्लैंड ने अभी तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है और एक बार वो वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल जीत चुके हैं। टीम इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है जहां वो टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। इंग्लैंड ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी और मुल्तान में भी वो अपने इस ऐतिहासिक मौके पर मुकाबले को जीतना चाहेंगे।