रविवार को इयोन मॉर्गन की अगुवाई में मेजबान इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में इतिहास रचते हुए विश्व कप अपने नाम किया है। इंग्लिश टीम ने 44 साल के लम्बे इंतजार के बाद अपना पहला ख़िताब जीता है। इस बीच लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जेड डर्नबैक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह यह ऐलान किया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डर्नबैक का अंतर्राष्ट्रीय करियर सीमित रहा है। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 24 एकदिवसीय मैच खेले। इसके अलावा डर्नबैक ने 34 टी-20 मैचों में भी इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 31 एकदिवसीय विकेट और 39 टी20 विकेट अपने नाम किये। 33 वर्षीय डर्नबैक ने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच 2014 में खेला था।
काउंटी क्रिकेट में सरे का प्रतिनिधित्व करने वाले डर्नबैक ने लिखा, "मुझे लगता है कि यह संन्यास की घोषणा करने का अच्छा समय है। आज बहुत विचार करने के बाद मैं अपनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। सभी प्रशंसको को मुझे समर्थन के लिए धन्यवाद, लेकिन टीम अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। अब सरे पर ध्यान केंद्रित करने का समय है। ”
पूर्व इंग्लिश गेंदबाज ने साल 2006 में महज 17 साल की उम्र में सरे के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने भारत ए के खिलाफ अपना पहला मैच खेला और वह क्लब के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। डर्नबैक मूलत: दक्षिण अफ्रीका से सम्बन्ध रखते हैं। उनके पिता दक्षिण अफ्रीका और मां इटैलियन मूल की हैं। साल 2000 में उनका परिवार इंग्लैंड आ गया था, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं