CWC 2023: इंग्लैंड ने गत विजेता टीम के रूप में दर्ज की पांचवीं हार, अनचाहा रिकॉर्ड किया अपने नाम 

India Cricket WCup
इंग्लैंड की टीम को भारत ने एकतरफा अंदाज में हराया

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत से पहले किसी ने भी शायद ही सोचा होगा कि 2019 की चैंपियन टीम इंग्लैंड (England Cricket Team) का हाल भारत में ऐसा होने वाला है। जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई में इंग्लैंड को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है और मौजूदा समय में टीम अंकतालिका में सबसे नीचे है। अपने छठे मुकाबले में इंग्लैंड को भारत ने 100 रनों के बड़े अंतर से हराया और टीम के नाम अब पांच हार दर्ज हो गईं। इसी के साथ इंग्लैंड ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

Ad

इंग्लैंड अब गत विजेता के रूप में किसी भी वनडे वर्ल्ड कप के संस्करण में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन चुकी है। उनसे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड 1989 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था, जिसने गत विजेता के रूप में 1992 वर्ल्ड कप में चार हार का सामना किया था। ऑस्ट्रेलिया ने उस संस्करण में आठ मुकाबले खेले थे और चार में जीत दर्ज की थी, जबकि इतने ही मैचों में हार भी मिली थी। टीम ने टूर्नामेंट का समापन 8 अंक के साथ लीग स्टेज में ही किया था और अंकतालिका में पांचवां स्थान हासिल किया था।

वहीं, इंग्लैंड ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी सिर्फ छह मुकाबले ही खेले हैं और उनको पांच हार मिल चुकी हैं। जोस बटलर की टीम को अभी तीन मुकाबले और खेलने हैं, ऐसे में देखना होगा कि उनकी हार का आंकड़ा कहाँ तक जाता है।

वर्ल्ड कप में पहली बार इंग्लैंड ने गंवाए लगातार चार मैच

लखनऊ में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने पिछले तीन मैचों में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से हार का सामना किया था। वहीं, 29 अक्टूबर को भारतीय टीम से भी शिकस्त मिली। इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप में लगातार चार मैचों में शिकस्त झेली।

इंग्लैंड को अपने अगले तीन मुकाबलों में जीत का प्रयास करते हुए, कम से कम अंक तालिका में टॉप 7 में जगह बनाने का प्रयास करना होगा, क्योंकि 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में इसी के आधार पर टीमों को जगह मिलने वाली है। मेजबान देश पाकिस्तान को सीधे क्वालिफिकेशन मिलेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications