चेन्नई में भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम इस वक्त काफी मजबूत स्थिति में है। पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम ने सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर ही 355 रनों का विशाल स्कोर बना दिया है। जो रूट और बेन स्टोक्स जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारतीय टीम को पहले दिन के आखिरी सेशन में विकेट मिला था और आज के पहले सेशन में वो एक भी विकेट नहीं निकाल पाए। भारतीय खिलाड़ियों ने इस दौरान कई मौके भी गंवाए। बेन स्टोक्स को आउट करने के तीन मौके भारत ने गंवा दिए। उनके दो कैच और एक रन आउट छोड़े गए। इसका पूरा फायदा उठाते हुए स्टोक्स ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया। दूसरी तरफ कप्तान जो रूट ने भी 150 से ऊपर रन बना दिए। लगातार तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 150 प्लस का स्कोर बनाया।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें शायद ज्यादा बेस प्राइज की वजह से आईपीएल नीलामी में कोई भी टीम ना खरीदे
इंग्लैंड की इस जबरदस्त बैटिंग को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?