वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड का प्रदर्शन शुरूआती तीन में से दो मुकाबलों में खराब रहा है। रविवार को इंग्लिश टीम (England Cricket Team) को अफगानिस्तान के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा और 69 रनों से मुकाबला गंवा दिया। मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी काफी खराब रही और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) काफी महंगे साबित हुए। उनका प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट में फीका ही रहा है। हालाँकि, कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने अनुभवी खिलाड़ी का समर्थन किया है और कहा कि उन्हें खराब फॉर्म के बावजूद बाहर नहीं किया जायेगा।
अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिस वोक्स ने सिर्फ चार ओवर डाले और 10.25 की इकॉनमी से बिना कोई विकेट लिए 41 रन खर्च किये। इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में उनके नाम सिर्फ दो ही विकेट दर्ज थे, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लिए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ छह ओवर में 45 रन खर्च करने के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली थी।
दाएं हाथ के ऑलराउंडर की हालिया खराब गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण काफी आलोचना हो रही है लेकिन जोस बटलर ने कहा कि हम उनका समर्थन करेंगे, क्योंकि उन्होंने लम्बे समय तक हमारे लिए अच्छा किया है। मैच के बाद,स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए इंग्लैंड के कप्तान ने कहा,
वह लंबे समय से शानदार गेंदबाज रहा है इसलिए आप इस चीज का समर्थन करते हो। उसने शायद वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा वह टूर्नामेंट की शुरुआत में करना चाहता था लेकिन आप विश्व स्तरीय खिलाड़ियों का समर्थन करते रहते हो।
अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड को मिली करारी हार
मौजूदा वर्ल्ड कप के 13वें मुकाबले में इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने आसानी से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत अफगान टीम ने 49.5 ओवर में 284 रन बनाये, जवाब में इंग्लिश टीम 40.3 ओवर में 215 रन बनाकर ढेर हो गई।