Sixes banned in Cricket match: क्रिकेट के हर मुकाबले में रोमांच को बढ़ाने के लिए चौकों-छक्कों की भूमिका सबसे अहम रहती है। इसी के जरिए फैंस का मनोरंजन होता है। हालांकि, इंग्लैंड के एक क्रिकेट क्लब ने छक्कों को लेकर एक चौंकाने वाला नियम बनाया है। वहां छक्का लगाने पर बल्लेबाज अपने विकेट से हाथ धो बैठेगा। दरअसल, इंग्लैंड (England) में स्थित साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब ने खिलाड़ियों के खिलाफ ये अजीबोगरीब एक्शन लिया है।
इस नियम को लागू करने की वजह क्या है?
छक्कों पर बैन लगाने वाली बात सुनकर आपको हैरानी जरूर हुई होगी, लेकिन इस नियम को लागू करने की वजह उससे भी कहीं जायदा अजीब है। क्लब ने इस नियम को इसलिए बनाया है, क्योंकि वहां आसपास रह रहे लोगों ने छक्कों की वजह से अपनी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके अलावा गेंद की वजह से लोगों और कारों के शीशों को नुकसान पहुंचने के भी मामले सामने आये थे। इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए क्लब को ये मुश्किल नियम बनाना पड़ा।
पहला छक्का लगाने पर खिलाड़ियों को मिलेगी वार्निंग
इस नियम के तहत मुकाबले में पहला छक्का लगाने पर हर खिलाड़ी को एक बार वॉर्न किया जाएगा और टीम को 6 रन भी नहीं मिलेंगे। वहीं, दूसरा छक्का लगाने के बाद वह खिलाड़ी आउट करार दिया जाएगा और उसे पवेलियन वापस लौटना पड़ेगा। इस मामले के पूरी साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब के कोषाध्यक्ष मार्क ब्रोक्सअप ने दी। उन्होंने अनुसार, इंश्योरेंस क्लेम और कानूनी कार्यवाही की वजह से होने वाले खर्च से बचने के लिए इस नियम को बनाने का फैसला लिया गया है।
नियम का विरोध जता रहे हैं खिलाड़ी
ब्रोक्सअप ने इस नियम को लेकर कहा, 'पुराने समय में ये कल शांत वातावरण में खेला जाता था। लेकिन लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट के शुरुआत के बाद इस खेल में ज्यादा आक्रामकता दिखाई पड़ने लगी है। वहीं, स्टेडियम के नजदीक रहने वाले एक 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के मुताबिक आज के खिलाड़ियों में आक्रामकता ज्यादा आ गई है। छक्का लगाने के लिए स्टेडियम में भी उनके लिए छोटे पड़ रहे हैं। वहीं, कई खिलाड़ियों ने क्लब के इस नियम का विरोध भी जताया है।