इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट के क्रिकेटर जैक ब्रूक्स ने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से माफी मांग ली है। चेतेश्वर पुजारा जब यॉर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे तब जैक ब्रूक्स ने उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी और इसी वजह से उन्होंने पुजारा से माफी मांगी है। वहीं 2012 में किए गए अपने एक ट्वीट को लेकर भी उन्होंने माफी मांगी है। इस ट्वीट में भी उन्होंने कुछ नस्लीय कमेंट किया था।
दरअसल हाल ही में जैक ब्रूक्स का नाम अजीम रफीक की गवाही में सामने आया था। अजीम रफीक ने भी अपने ऊपर नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगाया था। अजीम रफीक ने खुलासा किया कि स्टीव ब्रूक्स ने पुजारा को "स्टीव" कहने की प्रथा शुरू की थी और वो उनको इसी नाम से बुलाते थे।
चेतेश्वर पुजारा को "स्टीव" कहने के लिए इंग्लैंड के क्रिकेटर ने मांगी माफी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक अब स्टीव ब्रूक्स ने इसके लिए चेतेश्वर पुजारा से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा,
अजीम रफीक के बयान में मेरा नाम सामने आने को लेकर मैं यही कहना चाहूंगा कि "स्टीव" नाम का उपयोग कुछ ऐसे लोगों से संबंधित है, जिनका उच्चारण करना मुश्किल है। ये पहले ड्रेसिंग रूम में एक आम बात हुआ करती थी और इसका किसी पंथ और जाति से कोई मतलब नहीं था। अब मैं मानता हूं कि ऐसा करना अपमानजनक और गलत था। मैंने इसके लिए चेतेश्वर पुजारा से माफी मांग ली है। उस समय मुझे ये नहीं पता था कि ये एक नस्लीय टिप्पणी है लेकिन अब मुझे ऐसा लग रहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।
वहीं समरसेट क्लब ने भी एक बयान जारी करके कहा है कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही इस मामले को लेकर कोई बयान दिया जाएगा। समरसेट ने कहा कि ये मामला तब का है जब जैक ब्रूक्स यार्कशायर के लिए खेला करते थे।