इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप ए के मैच में मंगलवार को न्यूजीलैंड को 87 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मेजबान टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। टूर्नामेंट के छठे मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.3 ओवर में 310 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.3 ओवर में 223 रन पर ढेर हो गई। मैच में निर्णायक विकेट निकालने वाला गेंदबाजी स्पेल करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैक बॉल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बॉल ने 8 ओवर में 2 मेडन सहित 31 रन देकर दो विकेट लिए। इंग्लैंड द्वारा मिले 311 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही। जैक बॉल ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज ल्युक रोंकी को खाता भी नहीं खोलने दिया और क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मार्टिन गप्टिल (27) ने कप्तान केन विलियमसन (87) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। स्टोक्स ने गप्टिल का कैच रूट के हाथों कराके इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से विलियमसन ने रॉस टेलर (39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। यह जोड़ी बेहद खतरनाक होती दिख रही थी कि तभी वुड ने इंग्लैंड को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने विलियमसन को बटलर के हाथों झिलवाकर कीवी टीम को तीसरा झटका दिया। कीवी कप्तान ने 98 गेंदों में 8 चौको की मदद से 87 रन बनाए। यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ने पहले मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, जो रूट का बेहतरीन शतक इसके बाद स्कोर में 10 रन का इजाफा हुआ था कि जैक बॉल ने टेलर को भी आउट कर दिया। यही से मैच पर इंग्लैंड ने पूरी तरह पकड़ बना ली और 87 रन से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। न्यूजीलैंड के अन्य बल्लेबाज नील ब्रूम (11), जेम्स नीषम (18), कोरी एंडरसन (10), मिचेल सैंटनर (3), एडम मिलने (10) और टिम साउदी (2) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इंग्लैंड की तरफ से लियाम प्लंकेट ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। जैक बॉल और आदिल राशिद ने दो-दो जबकि मार्क वुड और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम ने सधी शुरुआत की, लेकिन जब स्कोर 37 रन पर पहुंचा तो जेसन रॉय (13) को तेज गेंदबाज एडम मिलने ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद एलेक्स हेल्स (56) ने जो रूट (64) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। दोनों अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन तभी मिलने ने हेल्स को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 62 गेंदों में तीन चौको और दो छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान इयोन मॉर्गन (13) को कोरी एंडरसन ने विकेटकीपर ल्युक रोंकी के हाथों की शोभा बनाकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। फिर रूट और बेन स्टोक्स (48) ने चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। 65 गेंदों में 4 चौके व दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाने वाले रूट को एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया और इस महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़ा। यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला बेनतीजा, दोनों टीमों को बराबर अंक प्राप्त हुए इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार लगने के बाद स्टोक्स चलते बने। उन्हें बोल्ट ने मिलने के हाथों झिलवाया। इस दौरान जोस बटलर (61*) ने ताबड़तोड़ पारी खेली और इंग्लैंड को 300 रन के पार पहुंचाया। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से मजबूत साथ नहीं मिला क्योंकि मोइन अली (12), आदिल राशिद (12), लियाम प्लंकेट (15), मार्क वुड (0) और जैक बॉल (0) जल्दी-जल्दी आउट हुए। मगर बटलर ने 48 गेंदों में दो चौको और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाकर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिलने और कोरी एंडरसन ने तीन-तेन जबकि ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए। टिम साउदी और मिचेल सैंटनर को एक-एक सफलता मिली। इस मैच की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के पास 2 अंक थे, उसने टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में बांग्लादेश को मात दी थी। वहीं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसकी वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला था।