इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, युवा तेज गेंदबाज आगामी एशेज से बाहर 

जेमी ओवरटन चोट के कारण लम्बे समय के लिए बाहर हो सकते हैं
जेमी ओवरटन चोट के कारण लम्बे समय के लिए बाहर हो सकते हैं

इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज और काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेलने वाले जेमी ओवरटन (Jamie Overton) अपने बैक में हुए स्ट्रेस फैक्चर की वजह से गर्मियों में होने वाली एशेज से बाहर हो गए हैं। ओवरटन ने यूएई में चल रहे इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के पहले सीजन में गल्फ जायंट्स की तरफ से खेल रहे थे, लेकिन अब चोट लगने की वजह से वह वापस अपने घर आ चुके हैं।

Ad

हालांकि ओवरटन की काउंटी टीम ने उनके चोट के बारे में शुरुआती रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी थी, लेकिन उसके बाद हुई जांच से पुष्टि हुई कि उनकी रीढ़ की हड्डी में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और अब उनका रिकवरी पीरियड शुरू होगा।

आपको बता दें कि 16 जून से इंग्लैंड के एजबेस्टन में एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। ऐसे में ओवरटन के पूरी सीरीज से बाहर होने की संभावना है, जिससे उनके एशेज खेलने के सपने को झटका लगा और इंग्लैंड की गेंदबाजी को भी नुकसान हुआ।

पिछले सीजन में भी टेस्ट डेब्यू करने वाले दो खिलाड़ी मैट फिशर और साकिब महमूद के साथ-साथ ओली स्टोन और जोफ्रा आर्चर भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे लेकिन ये सभी खिलाड़ी अब फिट हो चुके हैं। इनमें से स्टोन और आर्चर ने SA20 लीग में वापसी करके शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

डेब्यू में दिखाया था बल्लेबाजी का दम

जेमी ओवरटन का टेस्ट डेब्यू पिछले समर में न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान हुआ था। डेब्यू मैच में इस तेज गेंदबाज ने अपने बल्ले का दम दिखाया था और 97 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया था।

ओवरटन ने अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्हें 2 विकेट मिले थे। इसके अलावा उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 88 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 221 विकेट चटकाए हैं। फर्स्ट क्लास करियर की एक पारी में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 61 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications