Josh Tongue Injured : इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जोश टॉन्ग इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से वो अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं। जोश टॉन्ग ने पिछले साल अगस्त से ही किसी लेवल पर नहीं खेला है और जेम्स एंडरसन के संन्यास के बाद वो टीम में उनको रिप्लेस करने वाले थे। हालांकि उनकी इंजरी ने इंग्लैंड टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
जोश टॉन्ग को पिछले साल से ही इंजरी का शिकायत है और इसी वजह से वो वेस्टइंडीज टूर से बाहर हो गए थे और इंडिया टूर पर भी नहीं आ पाए थे। उनकी इंजरी का मतलब है कि अब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा वो इसके बाद शायद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो जाएं।
इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से एक बयान जारी कर जोश टॉन्ग की इंजरी को लेकर जानकारी दी गई। बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि वो कब तक ठीक हो पाएंगे, इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
जोश टॉन्ग ने डेब्यू टेस्ट मैच में किया था जबरदस्त प्रदर्शन
जोश टॉन्ग ने आयरलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और दूसरी पारी में 5 विकेट भी चटकाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए थे। जेम्स एंडरसन संन्यास लेने वाले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वो अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। इसके बाद जोश टॉन्ग को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि उनकी इंजरी ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इससे इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तगड़ा झटका लगा है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच आयोजित किया जायेगा जोकि एंडरसन का अंतिम मुकाबला होगा। जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 187 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 700 विकेट प्राप्त किये हैं।