IPL 2025 के बीच फैंस के लिए आई बुरी खबर, पूर्व खूंखार तेज गेंदबाज का हुआ निधन  

England v Sri Lanka - 1st Test Match: Day Two - Source: Getty
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज का हुआ निधन

Peter Lever Death: इन दिनों भारत में आईपीएल के 18वें संस्करण का रोमांच जारी है, जिसका तमाम क्रिकेट फैंस भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि, इस इवेंट के आयोजन के बीच गुरुवार को फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज पीटर लीवर का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें ये वही तेज गेंदबाज थे जिन्होंने 1970-71 में हुई एशेज सीरीज में अपनी टीम को विनर बनने में अहम भूमिका निभाई थी।

Ad

पीटर लीवर का हुआ निधन

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 17 टेस्ट मुकाबले खेले और 41 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। इसके अलावा लीवर ने अपने 10 वनडे मैचों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिध्त्व किया और 11 विकेट अपने नाम किए। लीवर 1971 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे इतिहास के खेले गए पहले मुकाबले का भी हिस्सा रहे थे।

लीवर ने अपना टेस्ट डेब्यू 1970-71 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था। जहां वो रेमंड इलिंगवर्थ की कप्तानी में खेले थे। 1975 में उन्होंने अपने टेस्ट करियर के बेस्ट आंकड़े दर्ज किए। जहां मेलबर्न में हुए टेस्ट में उन्होंने 38 रन देकर 6 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया था।

गौरतलब हो कि 1975 में पीटर लीवर की गेंद से ऑकलैंड में हुए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इवेन चैटफील्ड बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिसके बाद आपातकालीन उपचार मिलने की वजह से किसी तरह से उनकी जान बच पाई थी। हालांकि, इस वाकये से लीवर काफी ज्यादा डर गए थे। वह इस घटना के लिए खुद को दोषी मान रहे थे, लेकिन बाद में चैटफील्ड के समझाने के बाद उन्हें अच्छा महसूस हुआ।

लंकाशायर ने एक्स पर लीवर के निधन की जानकारी देते हुए लिखा,

"हमें इस खबर से बहुत दुख हुआ है कि पीटर लीवर का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। पीटर ने 1960 से 1976 के बीच 301 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 796 विकेट हासिल किए थे। पिछले साल उन्हें हमारे हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। हमारी संवेदनाएंउनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।"

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications