Ian Botham survives From crocodile: एक क्रिकेटर मगरमच्छों से भरी नदी में जा गिरा और उन खतरनाक मगरमच्छों से बचकर मौत के मुंह से निकलकर बाहर आ गया। ये हैरान करने वाली घटना इंग्लैंड के पूर्व महान ऑलराउंडर खिलाड़ी इयान बॉथम के साथ हुई, जो इस खतरनाक समुद्री जीव से बाल-बाल बच कर लौट आए। इस घटना को जिनसे सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए होंगे।जी हां...अपने जमाने के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक रहे पूर्व इंग्लिश दिग्गज इयान बॉथम के साथ हैरतअंगेज घटना हुई है। जो उन्होंने खुद सुनाई है। इस अंग्रेज दिग्गज ने जो घटना सुनाई है, वो किसी कहानी या फिल्म का पार्ट नहीं बल्कि वास्तविकता में उनके जीवन में घटी है और वो आज हमारे बीच हमारे सामने मौजूद हैं।इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर इयान बॉथम मगरमच्छ से बचे बाल-बालअगर यहां कुछ ही सेकेंड की देरी हो जाती तो इयान बॉथम मगरमच्छ और शार्क मछली उनके शरीर को नोंच डालते। लेकिन वो इस खतरनाक बाधा को पार कर निकल आए। View this post on Instagram Instagram Postदरअसल इंग्लैंड का ये दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट मर्व ह्यूज के साथ ऑस्ट्रेलिया में स्थित मोयल नदी में फिशिंग कर रहे थे। लेकिन तभी हल्की चूक होने पर इयान बॉथम नदी में जा गिरा। नाव में बंधी रस्सी में पैर फंसने से बॉथम का बैलेंस बिगड़ गया और वो सीधे नदी में गिर गए। नदी में गिरते ही इयान बॉथम कई सारें मगरमच्छों और शार्क मछली के बीच फंस गए थे, लेकिन तेजी के साथ वो नदी से बाहर आ गए।इयान बॉथम ने सुनाई डरावनी कहानीइंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने खतरनाक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि,"मैं मगरमच्छों की चपेट में आने से बच गया। मैं पानी में जितनी तेजी से गिरा, उससे भी तेज उससे बाहर निकल आया। कुछ मगरमच्छ शायद मुझपर टकटकी लगाए बैठे थे। मगर पानी में रहते मैं कुछ देख नहीं पाया कि पानी के अंदर क्या था।"आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में स्थित मोयल नदी पूरे विश्व में सबसे ज्यादा मगरमच्छों के निवास के लिए जानी जाती है। माना जाता है कि इस नदी मे 2 लाख से भी ज्यादा मगरमच्छ रहते हैं। ऐसे में इस खतरनाक नदी से बाहर आना किसी चमत्कार से कम नहीं है।