भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, ओली रॉबिंसन समेत कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल 

ओली रॉबिंसन को सीनियर टीम में नहीं चुना गया
ओली रॉबिंसन को सीनियर टीम में नहीं चुना गया

अगले साल इंग्लैंड को भारत का दौरा करना है। उसी दौरान इंग्लैंड लायंस (England Lions) की टीम भी आएगी और भारत ए के खिलाफ लाल गेंद के तीन मुकाबले खेलेगी, जिसके लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड ए के स्क्वाड में सीनियर टीम के लिए खेल चुके कई प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं इस टीम का कप्तान लंकाशायर के जोश बोहानन को बनाया गया है।

जोश बोहानन ने पिछले समर काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न 1 में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। उन्होंने 14 मैचों की 22 पारियों में 59.85 की औसत से 1257 रन बनाये थे, जिसमें चार शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे।

ससेक्स के ऑफ स्पिनर जैक कार्सन और लीसेस्टरशायर से डरहम में जाने वाले कैलम पार्किंसन को भी इसमें शामिल किया गया है। जेम्स कोल्स (ससेक्स) और डैन मौसले (वारविकशायर) स्क्वाड में शामिल दो अन्य धीमे गेंदबाज हैं।

इंग्लैंड पुरुष टीम के डायरेक्टर मो मोबाट ने कहा,

भारत में किसी भी स्तर पर सीरीज खेलना एक चुनौती है, यह किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे सच्ची परीक्षाओं में से एक है। यह बहुत अच्छा है कि हमारी लायंस टीम उस चुनौती का अनुभव कर सकती है और उन परिस्थितियों में अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त कर सकती है। टीम में उन खिलाड़ियों का एक मजबूत कोर है जो हाल ही में प्रशिक्षण शिविर के लिए अबू धाबी में बाहर थे, उनमें से कुछ खिलाड़ी पहले ही टेस्ट टीम में चुने गए थे। कुछ और अनुभवी खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है।

भारत ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस सभी मुकाबले अहमदाबाद में खेलेगी। इंग्लैंड की टीम दौरे की शुरुआत से पहले 12 और 13 जनवरी को दो दिवसीय वार्म-अप मैच खेलेगी। इसके बाद 17 जनवरी से 4 फरवरी के बीच तीनों मुकाबले खेले जाएंगे।

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड लायंस स्क्वाड

जोश बोहानन (लंकाशायर, कप्तान), केसी एल्ड्रिज (समरसेट), ब्रायडन कार्स (डरहम), जैक कार्सन (ससेक्स), जेम्स कोल्स (ससेक्स), मैट फिशर (यॉर्कशायर), कीटन जेनिंग्स (लंकाशायर), टॉम लावेस (सरे), एलेक्स लीस (डरहम), डैन मौसले (वारविकशायर), कैलम पार्किंसन (डरहम), मैट पोट्स (डरहम), ओली प्राइस (ग्लूस्टरशायर), जेम्स रेव (समरसेट), ओली रॉबिंसन (डरहम)।

इंग्लैंड लायंस के भारत दौरे का शेड्यूल

12-13 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम - ग्राउंड बी, अहमदाबाद

17-20 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

24-27 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

1-4 फरवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

Quick Links

App download animated image Get the free App now