एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में डे-नाईट टेस्ट के रूप में खेला गया। मैच के चौथे दिन तक मुकाबला रोमांचक चरम पर था लेकिन आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी से विकेट लेकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की हार के बाद मेहमान टीम के कप्तान जो रूट ने कहा कि एशेज में अगर इंग्लैंड टीम को वापसी करनी है, तो और भी ज्यादा बेहतरीन व जोरदार प्रदर्शन करना होगा। जो रूट ने एडिलेड टेस्ट के बाद रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिछली एशेज सीरीज में मिली 5-0 की हार को दोबारा से न दोहराने को लेकर हमें ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। जिस तरह से हमने दूसरी पारी में उम्दा बल्लेबाजी की है, उससे यह जाहिर होता है कि हमारी टीम सीरीज में वापसी कर सकती है। अभी तक खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन हमसे अच्छा रहा लेकिन सभी दिनों में नहीं रहा। अगर हम लम्बे समय तक अपनी काबिलियत पर खेलेंगे, तो आगामी मैचों में जरुर जीतेंगे। इसे भी पढ़ें: दूसरा एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड हराया
पिछले दौरे पर इंग्लैंड को मिली एशेज सीरीज में 5-0 की हार को वापस होने के सवाल पर जवाब देते हुए रूट ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम अभी उस परिस्थिति में हैं। हम उससे कही बेहतर हैं और फ़िलहाल टीम अभी उस परिस्थिति से उम्दा खेल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट को 120 रनों से अपने नाम किया। मैच के आखिरी दिन बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट भी अपनी अर्धशतकीय पारी (67) को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ के वाका स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले मेहमान टीम 9 दिसंबर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलेगी।