न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मैच के लिए टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। माउंट मौंगानुई में जिस टीम ने जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की थी, उसे ही बरकरार रखा गया है। अगर इंग्लैंड की टीम ये मुकाबला जीत लेती है तो 2008 के बाद ये पहली बार होगा जब न्यूजीलैंड में वो कोई टेस्ट सीरीज जीतेंगे।
माउंट मौंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड केे खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की थी। इंग्लैंड ने 267 रनों से जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 394 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की पारी चौथे दिन 126 रनों पर सिमट गई और मेजबान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दोनों पारियों में अर्धशतक बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस हारकर अपनी पहली पारी मैच के पहले दिन ही 325/9 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने टॉम ब्लंडेल के शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 306 रन बनाये थे और इंग्लिश टीम को 19 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 374 रन बनाये और न्यूजीलैंड को 394 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
यही वजह है कि इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भी अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई चेंज नहीं किया है। टीम इस मुकाबले को जीतकर भी सीरीज अपने नाम करना चाहती है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
जैक क्रॉली, बेन डकेत, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।