IPL 2025 से पहले आई बड़ी खबर, खूंखार तेज गेंदबाज 4 महीने के लिए हुआ बाहर; IND vs ENG टेस्ट सीरीज खेलने पर भी मंडराया खतरा

India v England - 5th T20I - Source: Getty
मार्क वुड के घुटने की हुई सर्जरी

Mark Wood Injury Update: क्रिकेट के तमाम फैंस इस समय आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं, जिसका आगाज 22 मार्च से होगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कई टीमों के खिलाड़ी इंजर्ड हैं। इसी बीच इंग्लैंड की टीम के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड घुटने की सर्जरी के चलते लगभग 4 महीने तक एक्शन से दूर रहेंगे

Ad

मार्क वुड की इंजरी पर सामने आया बड़ा अपडेट

बता दें कि मार्क वुड ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में उन्हें गेंदबाजी के दौरान बाएं घुटने में दिक्कत महसूस हुई थी। जिसके चलते वह मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि, कुछ समय बाद वुड ने मैदान पर वापसी कर ली थी।

Ad

मैच के खत्म होने के बाद वुड के घुटने का स्कैन हुआ था, जिसके बाद औसत दर्जे के लिगामेंट में क्षति की पुष्टि हुई थी। इस इंजरी से राहत पाने के लिए बुधवार को लंदन में वुड के बाएं घुटने की सर्जरी हुई है।

अब उन्हें पूरी तरह से रिकवर होने में काफी समय लगेगा और वो 4 महीनों तक एक्शन से दूर रह सकते हैं। इस वजह से वुड जून-जुलाई में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि, अगर वुड समय से रिकवर होने में कामयाब रहते हैं, तो वो सीरीज के आखिरी मैचों में चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

ECB ने उम्मीद जताई है कि वुड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। वहीं, वुड ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा,

पिछले साल की शुरुआत से सभी प्रारूपों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के बाद इतने लंबे समय तक बाहर रहने से मैं निराश हूं। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि अब मैं पूरी ताकत से वापसी करूंगा क्योंकि मैं अपने घुटने की चोट को ठीक करने में सक्षम हूं।

गौरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसके बाद जोस बटलर ने कप्तानी भी छोड़ दी थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications