ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले से इंग्लैंड (England Cricket Team) का दिग्गज गेंदबाज बाहर हो सकता है। खबरों के मुताबिक तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) इस अहम मुकाबले में नहीं खेल सकते हैं। मार्क वुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने एंकल में इंजेक्शन लिया था। इसके अलावा बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले में भी वो अपनी टीम का हिस्सा नहीं थे और अब वो लगातार तीसरे मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। मार्क वुड के श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले तक फिट होने की उम्मीद है।
मार्क वुड इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड को एशेज सीरीज खेलने के लिए भी जाना है और इसी वजह से वो अपने किसी भी प्लेयर को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं रहते हैं तो फिर उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। रिजर्व खिलाड़ी टॉम करन भी चोटिल हो गए हैं और उनका उपलब्ध रहना भी मुश्किल है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को होगा मुकाबला
इंग्लैंड की टीम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है और उन्होंने अपने दोनों ही मुकाबले जीते हैं। अब उनका अगला मुकाबला शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम से है। कंगारू टीम ने भी अपने पहले दोनों ही मुकाबले जीते हैं और इसी वजह से दोनों टीमों के बीच काफी जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अपने ग्रुप में टॉप पर बने रहने की जंग होगी। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उसके अपने ग्रुप में टॉप पर बने रहने की उम्मीद ज्यादा रहेगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात ये है कि उनके सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फॉर्म में आ गए हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली थी। वहीं इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय भी इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं।