ICC fined Reece Topley: इन दिनों इंग्लैंड टीम व्हाइट बॉल मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 की अहम बढ़त बना रखी है। इस बीच 15 नवंबर को होने वाले तीसरे टी20 से पहले इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज रीस टॉपली को झटका लगा है और आईसीसी ने उनके ऊपर फाइन लगा दिया है। टॉपली बारबाडोस में खेले गए पहले मैच के दौरान कुछ ऐसा कर बैठे, जिसकी वजह से उन्हें कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया और इसी वजह से अब उनके ऊपर एक्शन लिया गया है।
दरअसल, तेज गेंदबाज रीस टॉपली पहले टी20 के बीच में ही चोटिल हो गए थे। उन्होंने सिर्फ 2.4 ओवर की गेंदबाजी की और फिर मैदान से बाहर चले गए। टॉपली का करियर लगातार चोटों के कारण प्रभावित रहा है, एक बार फिर से चोटिल होने के कारण वह नाराज दिखाई दिए और उन्होंने गुस्से में एक कुर्सी को रेलिंग में जोर से मारा। इसी वजह से उन्हें आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया है।
ICC ने मैच फीस का 15 प्रतिशत लगाया फाइन
टॉपली को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो 'अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या पोशाक, मैदानी उपकरण या फिटिंग के दुरुपयोग' से संबंधित है और उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा, अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया था, क्योंकि यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध था। टॉपली ने भी अपना अपराध और आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा दी गई सजा स्वीकार कर ली, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब रीस टॉपली को इस तरह से अपना गुस्सा निकलते हुए देखा गया हो। इससे पहले पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी चोटिल होने के बाद टॉपली ने बाहर जाते हुए कुर्सी पर अपना गुस्सा निकाला था। हालांकि, तब उनके ऊपर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया था लेकिन इस बार वह बच नहीं पाए।