पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ एक दिसंबर से रावलपिंडी में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बैटिंग ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को भी इस प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है और वो अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। लिविंगस्टोन का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है लेकिन सितंबर 2021 के बाद से ही उन्होंने लंबे प्रारूप का एक भी मुकाबला नहीं खेला है और देखने वाली बात होगी कि इस अहम टेस्ट मुकाबले में वो अपने आपको कैसे एडजस्ट कर पाते हैं।
लियाम लिविंगस्टोन से स्पिन गेंदबाजी भी कराई जा सकती है क्योंंकि टीम में जैक लीच के रूप में केवल एक ही स्पिनर हैं। इसके अलावा बेन डकेत की भी वापसी हुई है। हालांकि उन्होंने भी 2016 के बाद से एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। उन्होंने 2016 में ही चारों टेस्ट मैच खेले थे और इस दौरान 15.71 की औसत से केवल 110 रन ही बना पाए थे। हालांकि लिविंगस्टोन का डोमेस्टिक सीजन काफी जबरदस्त रहा था और उन्होंने 10 मैचों में 72.28 की शानदार औसत से 1012 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए तीन शतक जड़े थे। वो जैक क्रॉली के साथ पारी की शुरूआत करेंगे और एक बेहतर शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी उनके ऊपर रहेगी।
हालांकि इंग्लैंड टीम को मार्क वुड की कमी निश्चित तौर पर खलेगी। पहले टेस्ट मैच में वो नहीं खेल पाएंगे और दूसरे टेस्ट मुकाबले तक उनके फिट होने की उम्मीद है। टीम के पास ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। टीम पाकिस्तान में अपने पहले टेस्ट मैच में जरूर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेत, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।