इंग्लैंड ने अपने बायो सिक्योर्ड बबल से 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। इन 5 खिलाड़ियों में से जो डेनली आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले एक बार फिर से ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा होंगे।जो डेनली के अलावा डैन लॉरेंस, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन और ओली स्टोन को रिलीज किया गया है। ये खिलाड़ी अब अपनी काउंटी टीमों के साथ जुड़ेंगे। जो डेनली को पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था लेकिन जो रूट के आने के बाद उन्हें बाकी दोनों टेस्ट मैचों में जगह नहीं मिली।ये भी पढ़ें: स्टुअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 6/4 के स्पेल को लेकर दिया बड़ा बयान1 अगस्त से होगी इंग्लैंड के घरेलू सीजन की शुरुआतइंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि रॉयल लंदन वनडे सीरीज से पहले जो डेनली इंग्लैंड कैंप को सोमवार से ज्वॉइन करेंगे। जबकि बाकी 4 खिलाड़ी घरेलू सीजन के लिए अपनी काउंटी टीमों के साथ रहेंगे। 1 अगस्त से बॉब विलिस ट्रॉफी के साथ घरेलू सीजन की शुरुआत होगी।आपको बता दें कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 85.4 ओवर में 258/4 का स्कोर बना लिया था। स्टंप्स के समय ओली पोप 91 और जोस बटलर 56 रन बनाकर नाबाद थे। इन दोनों के अलावा रोरी बर्न्स ने भी 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रियावेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में अल्ज़ारी जोसेफ की जगह रहकीम कॉर्नवॉल को शामिल किया। इंग्लैंड की टीम में सैम करन और जैक क्रॉली की जगह जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया था। वेस्टइंडीज की नज़रें इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑल आउट करने पर होगी। अगर इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर बना लिया तो वेस्टइंडीज के लिए वापसी मुश्किल हो जाएगी।🎥 Watch 15-minute highlights as @OPope32 and @josbuttler put us in a strong position on Day 1 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 🏏#ENGvWI #RedForRuth— England Cricket (@englandcricket) July 24, 2020