7 दिसंबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL 2023) के आगामी सीजन में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने नहीं खेलना का फैसला किया है। ब्रूक को मेलबर्न स्टार्स ने ओवरसीज ड्राफ्ट के माध्यम से दूसरे खिलाड़ी के रूप में चुना था लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज ने वर्कलोड का हवाला देते हुए, अपना नाम वापस ले लिया है।
हैरी बूक को लेकर मेलबर्न स्टार्स को पहले ही पता था कि वह इंग्लैंड के भारत दौरे के कारण टूर्नामेंट के आखिरी चरण में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे, इसके बावजूद टीम ने उनको अपने साथ जोड़ा था। उनको उम्मीद थी कि ब्रूक सात मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन अब उन्होंने पूरे टूर्नामेंट से ही अपना नाम वापस ले लिया।
हैरी ब्रूक को लेकर मेलबर्न स्टार्स के जनरल मैनेजर ब्लेयर क्राउच ने कहा,
स्वाभाविक रूप से हम निराश हैं कि हैरी बीबीएल से हट गए हैं, लेकिन हम उनके बढ़ते कार्यभार को देखते हुए उनके फैसले को समझते हैं। हैरी का शुरुआती तीन मैचों से बाहर होना पहले से ही तय था और हमने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी भी साइन कर लिया था। वर्तमान में कोचिंग स्टाफ और सूची प्रबंधन टीम टूर्नामेंट के शेष मैचों के लिए विकल्पों पर चर्चा कर रही है और जैसे ही अंतिम निर्णय होता है, हम घोषणा करेंगे।
BBL में यह लगातार दूसरा मौका है, जब ओवरसीज के रूप में साइन किये गए टॉप 2 खिलाड़ियों में से किसी एक ने पूरे सीजन से अपना नाम वापस ले लिया हो। पिछले साल मेलबर्न रेनगेड्स के लिए साइन किये गए लियाम लिविंगस्टोन ने भी ऐसा ही किया था।
मेलबर्न स्टार्स के अलावा कुछ अन्य टीमों पर भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुने गए इंग्लिश खिलाड़ियों से प्रभाव पड़ेगा। पर्थ स्कॉर्चर्स के द्वारा चुने गए जैक क्रॉली को वनडे टीम में शामिल किया गया है। वहीं सिडनी सिक्सर्स के रेहान अहमद को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों के लिए स्क्वाड में चुना गया है।