इंग्लैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर डेविड विली (David Willey) ने बुधवार, 1 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने बताया कि भारत में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के बाद, वह संन्यास ले लेंगे। विली के फैसले के पीछे एक अहम कारण इंग्लैंड की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ना मिलना भी माना जा सकता है। हालाँकि, वह घरेलू और दुनिया भर में होने वाले टी20 क्रिकेट का हिस्सा रहेंगे।
33 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने संन्यास की जानकार सोशल मीडिया के माध्यम से दी और उन्होंने इस फैसले को काफी मुश्किल बताया। विली ने लिखा,
मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आये। छोटी उम्र से ही मैंने केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है, काफी सोचने-समझने के बाद, अफ़सोस के साथ मुझे लगता है कि मेरे लिए वर्ल्ड कप के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का समय आ गया है।
मैंने बहुत गर्व के साथ शर्ट पहनी है और अपनी छाती पर बैज को अपना सब कुछ दिया है। मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ इस तरह की अविश्वसनीय सफेद गेंद की टीम का हिस्सा हूं। मैंने रास्ते में कुछ विशेष यादें और शानदार दोस्त बनाए हैं और कुछ बहुत ही कठिन समय से गुजरे हैं।
अगर इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करती है, तो फिर डेविड विली के पास सिर्फ तीन ही मुकाबले होंगे। संन्यास के बावजूद यह खिलाड़ी बाकी मुकाबलों में अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहता है। उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के अंतिम तीन ग्रुप मैचों में अपना सब कुछ झोंक देंगे।
डेविड विली के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में वनडे फॉर्मेट से की थी और बाद में सफ़ेद गेंद के फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा बने। डेविड विली ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 70 वनडे में 94 विकेट और 627 रन बनाये हैं। वहीं, T20I में उनके नाम 51 विकेट और 226 रन दर्ज हैं।
विली को 2019 वर्ल्ड कप में अंतिम समय पर जोफ्रा आर्चर को शामिल करने के लिए स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और 2023 वर्ल्ड कप में अपना सपना पूरा किया। मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने तीन मैचों में पांच विकेट झटके हैं, जिसमें तीन पिछले मुकाबले में भारत के खिलाफ लिए थे।