इंग्लैंड (England Cricket Team) ने टेस्ट फॉर्मेट में पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त तरीके से अपना दबदबा बनाया है। उन्होंने घर के साथ-साथ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में भी सफलता प्राप्त की है। हालाँकि, इंग्लैंड के दिग्गज कप्तानों में एक नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का मानना है कि इंग्लिश टीम की सबसे बड़ी चुनौती भारत में होगी।
इंग्लैंड की टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहाँ पहले टेस्ट मुकाबले में मेहमानों ने मेजबानों को बुरी तरह हराया। बेन स्टोक्स की टीम ने पहला मुकाबला 267 रनों के अंतर से अपने नाम किया कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
इंग्लैंड की जीत के बाद, नासिर हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि इंग्लैंड की सबसे बड़ी परीक्षा एशेज के बजाय भारत में होगी। उन्होंने कहा,
ऑस्ट्रेलिया ने 2001 के बाद से यहां जीत दर्ज नहीं की है और ऐसे में इंग्लैंड की सबसे बड़ी चुनौती भारत में होगी। एशेज धमाकेदार होने जा रही है, और मुझे लगता है कि यह करीबी होगा।
एशेज का नतीजा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा - नासिर हुसैन
इंग्लैंड के दिग्गज का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का घर के बाहर औसत दर्जे का भी बल्लेबाजी में प्रदर्शन नहीं रहा है और एशेज में भी नतीजा उनकी बल्लेबाजी पर ही निर्भर करेगा। नासिर ने कहा,
लोग इस बारे में बात कर रहे हैं कि क्या बैजबाल उनके उच्च गुणवत्ता वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ काम करेगा। मुझे लगता है कि एशेज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी लाइन-अप पर जीती और हारी जाएगी। वे घर से बाहर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन अगर वे इंग्लैंड में रन बनाते हैं, तो यह काफी टाइट होगा।
इंग्लैंड को अपने घर पर जून और जुलाई के बीच एशेज सीरीज खेलनी है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था। ऐसे में इंग्लैंड बदला लेना चाहेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून से बर्मिंघम में होगा, वहीं आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को लंदन में खेला जायेगा।